Tuesday, March 18, 2025
Uncategorized CM 17, 18 और 19 मई को प्रदेश व्यापी...

CM 17, 18 और 19 मई को प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरे पर : कोरबा, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर और सूरजपुर जिलों का करेंगे भ्रमण

-

रायपुर / मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 17, 18 और 19 मई को प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान कोरबा, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर और सूरजपुर जिलों का दौरा करेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 मई को रायपुर से सवेरे 10.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे कोरबा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय करतला पहुंचेंगे और वहां आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे कोरिया जिले के विकासखंड मुख्यालय खड़गवां और अपरान्ह 4.15 बजे ग्राम दुबछोला की स्वागत सभाओं में शामिल होंगे। विकास यात्रा अपरान्ह 3.45 बजे कोरिया जिले के ग्राम अखराडांड पहुंचेगी, जहां ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे चिरमिरी आएंगे और वहां रोड शो के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम चिरमिरी में करेंगे।
डॉ. सिंह अगले दिन 18 मई को चिरमिरी में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कान्फ्रेंस के बाद 10.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे जशपुर जिले के कांसाबेल पहुंचेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे बलरामपुर जिले के ग्राम गणेश मोड़, अपरान्ह 3.50 बजे जिला मुख्यालय बलरामपुर और शाम 5.10 बजे पस्ता की स्वागत सभाओं में शामिल होंगे। डॉ. सिंह शाम 6.10 बजे राजपुर आएंगे और वहां आम सभा को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम राजपुर में करेंगे।
मुख्यमंत्री अगले दिन 19 मई को राजपुर में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कान्फ्रेंस के बाद पूर्वान्ह 10.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे सूरजपुर जिले के ग्राम उचडीह पहुंचेंगे और वहां आम सभा को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह अपरान्ह 3 बजे कोरबा जिले के ग्राम गुरसिंया (पोड़ी-उपरोड़ा) में स्वागत सभा के बाद अपरान्ह 3.50 बजे विकासखंड मुख्यालय कटघोरा में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। विकासयात्रा शाम 5.10 बजे ग्राम छुरीकला, शाम 5.45 बजे जमुनापाली के जेलगांव चौक और शाम 6.10 बजे दर्री पहुंचेगी, जहां ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। डॉ. सिंह शाम 7 बजे जिला मुख्यालय कोरबा पहुंचेंगे और वहां रोड शो के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम कोरबा में करेंगे।

Latest news

नागपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा, कई वाहन जलाए गए, अब पुलिस ने संभाला मोर्चा

नागपुर, 18 मार्च: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सोमवार देर रात दो...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात

नई पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति की सफलता से कराया अवगत, कहा बस्तर के...

ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो बने आकर्षण का केंद्र

रायपुर, 17 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों...

19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 29 लाख के इनामी 10 माओवादी भी शामिल

बीजापुर। साउथ बस्तर डिविजन और पामेड़ एरिया कमिटी से जुड़े 19 नक्सलियों ने...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!