Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास एक भी ऐसे नेता नहीं कि रोड शो कर सकें: CM डॉ रमन

रायपुर / मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विकास यात्रा के दौरान कांग्रेस पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि ‘कांग्रेस के पास छत्तीसगढ़ में एक भी ऐसे नेता नहीं है, जिनके दम पर वो रोड शो कर सके’।

बता दे शनिवार को विकास यात्रा के आगाज के दौरान भी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं पर कटाक्ष किया था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले राजनांदगांव में आकर विकास देखें और फिर रायबरेली में जाकर ऐसे ही विकास करें।

इन दिनों कांग्रेस ‘विकास खोजो यात्रा’ के जरिए छत्तीसगढ़ में विकास की खोज कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और प्रभारी पीएल पुनिया के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर लोगों के विकास की सच्चाई पता करते हैं। यही कारण है छत्तीसगढ़ में इन दिनों राजनीती भूचाल मचा हुआ है।

error: Content is protected !!