00 शहर सहित ग्रामीण अंचल के दर्जनों लोगो को बनाया अपना शिकार
00 बैंक शाखाओं से दिलाते थे लोन और उसके एवज में खतदारो से लेते थे 9 % प्रतिशत कमिशन लेते थे
कोरिया / चिरमिरी पुलिस ने सूदखोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते हुए 2 आरोपियों सहित इनके पास से शहर की पांच अलग अलग बैंक शाखाओं के लगभग 10 एटीएम कार्ड, सेंट्रल बैंक की तीन पास बुक, ग्रामीण बैंक की दो पास बुक, स्ट्रेट बैंक की तीन पास बुक, सेंट्रल बैंक की तीन अलग अलग व्यक्ति की चेक बुक, स्ट्रेट बैंक की तीन अलग अलग व्यक्तियों की चेक बुक के साथ बैंक और एलआईसी ऑफ इण्डिया की लगभग 25 से ज्यादा बॉन्ड पेपर और लगभग 25 से ज्यादा व्यक्तियों के अलग – अलग शाखाओं के महत्वपूर्ण दस्तावेजो और इन्ही एटीएम कार्डो के सभी अलग – अलग शाखाओं के पासवर्ड नंबर को अंकित किया हुआ एक रजिस्टर भी जप्त किया है। जिसमें लोन लेने वाले व्यक्ति का नाम उसका एटीएम कार्ड का नंबर, चेक बुक का नंबर, बॉन्ड की राशि और उसका नंबर अवधि की तिथि के साथ लेनदेन की दर्ज राशि की संख्या, सूदखोरी लेन देन का पूरा हिसाब किताब का जखीरा को पुलिस ने जप्त किया है। चिरमिरी पुलिस ने इस बड़े खेल पर विराम लगाते हुए आरोपियों के ऊपर आईपीसी की धारा 384.34 के साथ 4 कर्जा एक्ट की कार्यवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
पुरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कोरिया, नगर पुलिस अधिक्षक कर्ण कुमार उईके एवं थाना प्रभारी चिरमिरी विनीत दुबे ने मंगलवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर पुरे मामले का खुलासा किया और बताया की बीते शनिवार को प्रार्थी लक्ष्मी प्रधान निवासी गोदरीपारा चिरमिरी ने 14 मई 2018 को थाना चिरमिरी के आकर एक शिकायत दर्ज कराइ थी की अंकुर जैन निवासी हल्दीबाड़ी चिरमिरी जो हल्दीबाड़ी के यातायात चौक में शिल्पा जरनल स्टोर का संचालक है और उसका एक साथी बिलाल अंसारी उर्फ़ शेरू जो डोमनहिल वार्ड क्रमांक 34 सोनावानी के द्वारा अपनी संचालित दुकान को अड्डा बनाकर शहर में सूद खोरी का धंदा चला रहे है। उसके पास शहर के कई एसईसीएल अन्य व्यपारियों के साथ ग्रामीण अंचल के लोगो के पास बुक और एटीएम को जबरजस्ती लेकर दबाव बना कर पैसो की अवैध उगाही की जा रही है।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना प्रभारी चिरमिरी विनीत दुबे के द्वारा एक टीम का गठन कर आरोपी अंकुर जैन और उसके साथी एजेंट बिलाल अंसारी उर्फ़ शेरू के घर पर छापामार् कार्यवाई करते हुए उसके पास से लगभग एक करोड़ रुपए से भी अधिक के शहर में संचालित अलग – अलग शाखाओं के एटीएम कार्ड, बैंक पास बुक, शहर में संचालित पांचो शाखाओं के अलग – अलग चेक बुक, बैंक के बॉन्ड पेपर, एलआईसी ऑफ इण्डिया के अलग – अलग व्यक्ति के नाम और राशि के दर्ज बॉन्ड साथ इन सभी व्यक्तियो के एटीएम कार्डो और उनके लेनदेन की राशि उनके पासवर्ड का लिखा एक रजिस्टर को जप्त किया गया है। जिसमे अंकित राशि और लेनदेन की लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन किये दस्तावेजो को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। जो शहर में काफी लंबे समय से इस सूदखोरी के जाल को शहर सहित पुरे जिले में फैलाया हुआ था और सीधे साधे लोगो को डरा धमका कर उनसे दी हुई राशि का कई गुना वसूलने का काम करते हुए इस पुरे खेल में मुख्य आरोपी अंकुर जैन द्वारा अपनी संचालित दुकान को इसका मुख्य अड्डा बनाया गया था और आरोपी बिलाल अंसारी उर्फ़ शेरू ऐसे व्यक्तियो को लोन दिलाने का लोभ देकर मुख्य आरोपी के पास ले जाकर लोन दिलाने और सूदखोरी के काम को अंजाम देते थे। इस पुरे खेल में आरोपीयों द्वारा प्रार्थी से राशि के एवज में कुल राशि के हिसाब से 9 % प्रतिशत कमिशन लेने का काम करते थे। उसके साथ उक्त व्यक्ति का एटीएम, पासबुक, चेक बुक, बॉन्ड पेपर सहित अन्य सभी दस्तावेज अपने पास रखते थे। जो समय आने पर खुद ही एटीएम कार्डो को उसके पासवर्ड को लगा कर राशि आहरण करते थे। अगर व्यक्ति पहले ही अपने खाते से पैसे निकाल लेता था तो उसे जान से मारने और जेल भेजने की धमकी के साथ मारपीट करते थे।
इस पुरे मामले में प्रार्थी की शिकायत पर तत्काल कार्यवाई को अंजाम देते हुए दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इस पूरी कार्यवाई में थाना प्रभारी चिरमिरी विनीत दुबे, उप निरिक्षक ओम शंकर साहू, सहायक उप निरिक्षक लवांग सिंह, प्रधान आरक्षक हेम पाल सिंह, आरक्षक जितेंद्र मिश्रा, दिनेश उइके ने अपनी अहम् भूमिका निभाई।