कोरिया / मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा के दूसरे चरण के पहले दिन आज कोरिया जिले के आदर्श गांव खड़गंवा में आगमन हुआ। भारी बारिश और अंधड़ के बीच भी मुख्यमंत्री को देखने-सुनने लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने स्वागत सभा को सम्बोधित करते हुए यहां खड़गंवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन करने की घोषणा की है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और कोरिया जिले के प्रभारी अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े, लोकसभा सांसद बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले और विधायक श्यामबिहारी जायसवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि खड़गंवा, मनेन्द्रगढ़ सहित पूरे जिले में पिछले 15 साल में अभूतपूर्व विकास हुआ है। लोगों को न केवल चावल और सिलेण्डर मिले हैं बल्कि हर गांव तक सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके पहले लगभग 60 साल तक केवल नारे लगाते थे, लोगां की गरीबी दूर करने के लिए कोई कार्यक्रम अथवा योजना नहीं बनाई। उन्होंने न तो गरीबों की भूख मिटाने के लिए चावल दिया । लोगों को मजबूर होकर कोदो-कूटकी से पेट भरना पड़ता था। लोगों के इलाज के लिए बीमा योजना भी नहीं बनाई। भगवान भरोसे जनता को छोड़ दिया गया था। डॉ. सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा को गांव स्तर तक पहुंचाया है। लोगों को बीमा सुविधा दिलाई है। छत्तीसगढ़ का हर एक आदमी को स्मार्ट कार्ड प्रदान किए हैं। इसके जरिए वह 50 हजार रुपए तक इलाज करवा सकता है। डॉ. सिंह ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तो इससे भी एक कदम और बढ़ाते हुए आयुष्मान योजना लागू की है। बस्तर के जांगला से इसकी शुरूआत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के 55 लाख लोगों को अब 5 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा मिलेगी।
इस दौरान स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भी स्वागत सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि खड़गंवा में मुख्यमंत्री ने एकलव्य स्कूल की सौगात दी है। लगभग 500 बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है। डॉ. सिंह ने हायर सेकेण्डरी के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को ज्यादा दूर तक जाना नहीं पड़े, इसके लिए खड़गंवा में कालेज की भी स्वीकृति दी। उन्होंने बताया कि अंचाल में पांच बड़े बांधों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। श्री जायसवाल ने बताया कि पन्द्रह साल पहले खड़गंवा विकासखण्ड में केवल एक हाईस्कूल था लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर 43 हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह चाऊर वाले बाबा के रूप में लोकप्रिय होने के साथ-साथ आज हर छत्तीसगढ़िया के दिल में बसे हुए हैं। बारिश और अंधड़ के बीच बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी इसका प्रमाण है। मुख्यमंत्री का खड़गंवा के आगे अखराडांड और दूबछोला में भी जोरदार स्वागत किया।
