Advertisement Carousel

बृजमोहन ने कहा 5 लाख किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 1140 करोड़

** बीमा कंपनियों ने अब तक 3 लाख 55 हज़ार बीमाधारी किसानों को किए  758.44 करोड़ रुपये के भुगतान 
** धान बोनस के भी 1765 करोड़ पहुंच रहे है किसानों के खातों में

रायपुर / प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2017 के लिए फसल बीमा कराने वाले किसानों के खाते में क्षतिपूर्ति की भुगतान की राशि कुल 758 .44 करोड रुपए अब तक भेजे जा चुके हैं। बीते 10 मई को 368 करोड रुपए की क्षतिपूर्ति राशि किसानों के खाते में डाली गई थी। आज 390 करोड़ की राशि बीमा कंपनियों द्वारा जारी की गई है।

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अन्नदाता किसानों को उनके फसल नुकसान पर बीमा भुगतान की बराबर राशि मिले इसके लिए हम उनके साथ है और हर कदम पर खड़े रहेगें। खरीफ वर्ष 2017 में किसानों के फसल नुकसान आंकलन राशि 1140.73 करोड़ पूरे उनके खातों तक पहुंचेगे ताकि उन्हें राहत मिल सके।

गौरतलब है कि खरीफ 2017 के दौरान जिन किसानों ने अपने खेतों में मौसम की मार झेली थी। उन किसानों  को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राहत दी जा रही है।  फसल के नुकसान दावे की भुगतान राशि उनके खातों में निरंतर भेजी जा रही है।

कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप बीमा कंपनियों को 4 लाख 99 हज़ार फसल बीमाधारी किसानों के लिए 1140.73 करोड़ करोड़ राशि का भुगतान प्रस्तावित दावा प्रस्तुत किया गया है। जिसमे की अब तक बीमा कंपनी इफको टोकियो और रिलायंस द्वारा 3 लाख 55 हज़ार बीमाधारी किसानों को 758.44 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कर दिया गया है। बाकी बचे 1 लाख 44 हज़ार किसानों के भी के भी खाते में शीघ्र ही 382 करोड़ बीमा दावे भुगतान की राशि पहुंच जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्रियान्वयन हेतु मौसम खरीफ वर्ष 2017 में इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 21 जिले तथा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 6 जिला आवंटित किया गया है।

इस संबंध में प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति की राशि बीमा कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही है। जितने किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया था और उनकी फसल खराब हुई है उन्हें निश्चित रूप से बीमा की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में मिलेगी। हमारी सरकार सदैव किसानों के साथ है और उनकी तरक्की हमारा संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। किसानों के उत्थान के लिए निरंतर विभिन्न योजनाओं के साथ काम करते हुए हम किसानों को बेहतर माहौल प्रदान कर उन्हें समृद्धि की राह पर लेकर जा रहे है। इसी तारतम्य में धान बोनस के 1765 करोड़ भी किसानों के खातों में पहुंचने लगे है। 

error: Content is protected !!