Tuesday, March 25, 2025
हमारे राज्य पत्नी द्वारा पति का अंतिम संस्कार करने पर 10...

पत्नी द्वारा पति का अंतिम संस्कार करने पर 10 साल से बहि​ष्कृत है ये परिवार, 4 भाई बहनों का विवाह अटका, परिवार को न्याय उम्मीद

-

कोरिया / आज से दस साल पहले एक महिला ने अपने पति का अंतिम संस्कार किया था उसके बाद आज तक समाज के लोगों ने सिर्फ इसलिये इस परिवार का बहिष्कार कर दिया गया कि सामाजिक परंपराओं के विपरीत महिला ने अपने पति का अंतिम संस्कार किया है। लेकिन अगर इसके बाद भी समाज में रहना है तो पांच हजार रूपये नगद और एक डोली जमीन देने के बाद ही समाज में रखा जायेगा नही तो पूरे परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया जायेगा। तबसे लेकर आज तक यह परिवार सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहा है। इस बहिष्कार के चलते मृतक के पांच नाती और नातिनों का विवाह नही हो पा रहा है।

हमारे समाज ने कितनी तरक्की कर ली है, हम कितना आगे बढ़ गये हैं, लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो पुरानी रूढ़ियों और परंपराओं की गठरी सिर पर उठाये घूम रहे हैं। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के सागरपुर में रहने वाला एक परिवार एक ऐसी पीड़ा को बीते 10 वर्षो से झेल रहा है। इस पीड़ा की वजह सिर्फ इतनी है कि घर में बेटा न होने के कारण मृतक की पत्नी ने अपने स्वर्गीय पति का हिन्दु रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया और इसी वजह से समाज के लोगों ने परिवार का पूरे 10 वर्षो से बहिष्कार कर रखा है।

बैकुंठपुर के सागरपुर में रहने वाले संतोष साहू के नाना का 10 साल पहले निधन हो गया था। घर में बेटा न होने के कारण उनकी पत्नी जयमनिया बाई ने अपने पति रामखिलावन का अग्रि संस्कार किया। पति के अंतिम संस्कार के दसवें दिन जब दशगात्र व चंदनपान का कार्यक्रम आयोजित किया गया और सभी लोगों के लिये संतोष साहू के परिवार द्वारा भोजन बनवा लिया गया, सारी व्यवस्थाएं कर ली गई लेकिन तब ऐन मौके पर पूरे समाज के लोगों ने यह कहते हुये इस परिवार का बहिष्कार कर दिया कि हमारे समाज में ऐसा नही होता है कि कोई महिला अंतिम संस्कार करें। लेकिन अगर महिला ने अंतिम संस्कार कर दिया है तो समाज में मिलाने के लिये 5 हजार रूपये और जमीन देनी होगी। जब परिवार के लोगों ने जमीन देने से मना कर दिया तो तब से संतोष साहू के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया।

नाना की मौत के दो वर्षो बाद संतोष साहू के पिता महिपाल साहू की भी मौत हो गई। उस दौरान भी पीड़ित परिजनों ने समाज के लोगों से दशकर्म व चंदनपान में शामिल होने का अनुरोध किया लेकिन गांव का कोई भी आदमी इस परिवार के आयोजन में शामिल नही हुआ। तब किसी प्रकार अपने परिजनों के साथ मिलकर संतोष ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। अभी बीते दिनों संतोष की नानी जयमनिया बाई का निधन हो गया। समाज के लोगों से बार – बार अनुरोध करने के बाद भी साहू समाज के लोग अंतिम संस्कार में शामिल नही हुये। बुधवार को मृतिका का दशकर्म व चंदनपान होना है लेकिन समाज का कोई भी पदाधिकारी व सदस्य इस आयोजन में शामिल नही हुआ।

संतोष साहू के परिवार के लोग सामाजिक बहिष्कार की पीड़ा तो झेल ही रहे थे लेकिन सामाजिक बहिष्कार के चलते संतोष साहू के चार भाई बहनों का विवाह अभी तक नही हो पाया है। बड़ी बहन नीता जो 32 वर्ष की हो चुकी है उसकी 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई भी नही हो पाई।

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब इस परिवार को न्याय मिलेगा। आखिर कब तक लोग रूढ़ियों और परंपराओं के नाम पर लोगों के जीने का हक छीनते रहेंगे। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

Latest news

रायपुर में 95.79 करोड़ की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी का विकास होगा

राजधानी में ही 51.87 करोड़ से जनजातीय और साँस्कृतिक सम्मेलन केंद्र भी तैयार...

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, पांचवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी की जगह अंशकालीन स्वीपर ने दी परीक्षा

अंबिकापुर। शिक्षा विभाग की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लखनपुर विकासखंड के ग्राम...

भाजपा ने पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा सहित पांच नेताओं को किया निष्कासित

बलरामपुर। भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध बागी...
- Advertisement -

जेसीआई रायपुर कैपिटल ने आयोजित की प्रभावी सार्वजनिक भाषण पर संगोष्ठी

रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल ने बीते रविवार को "प्रभावी सार्वजनिक भाषण" (इफेक्टिव पब्लिक...

समरसता, सशक्तिकरण और विकास से संवरता छत्तीसगढ़ – राष्ट्रपति मुर्मु

रायपुर, 24 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में आज भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!