Advertisement Carousel

बस कुछ देर में अमीत शाह करेंगे चुनावी शंखनाद, अंबिकापुर में प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक लेंगे शाह, दुल्हन की तरह सजा अंबिकापुर

Bengaluru: BJP National Preisdent Amit Shah speaks at a press conference during his three day visit to Bengaluru on Monday. PTI Photo by Shailendra Bhojak (PTI8_14_2017_000091A)

00 समीक्षा के साथ रणनीति पर होगी चर्चा
अंबिकापुर / बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज सुबह अंबिकापुर पहुंच रहे हैं। शाह मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ रोड-शो में शामिल होंगे। वहीं शाह बीजेपी कोर कमेटी की बैठक भी ले सकते हैं। राज्य में चुनाव के मद्देनजर शाह का ये दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

माना जा रहा है कि यहां वे चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। पहले उनका कार्यक्रम यहां सिर्फ दो घंटे के लिए था। बताया जा रहा है कि शाह सुबह साढ़े 10 बजे विशेष विमान से दरिमा पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर जाएंगे। आमसभा के बाद रात्रि विश्राम अंबिकापुर में करेंगे। उनकी अगुवानी के लिए सीएम डॉ रमन सिंह और पूरा मंत्रिमंडल वहां मौजूद रहेगा। अंबिकापुर में उनकी आमसभा के लिए खास तैयारियां की गई है। पीजी कॉलेज मैदान में 60 फीट लंबा और 35 फीट चौड़ा भव्य मंच बनाया गया है। मंच में सरगुजा की लोक संस्कृति की खास झलक देखने को मिलेगी।

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए भाजपा का फोकस आदिवासी इलाकों पर ज्यादा है। इसी कड़ी में आदिवासी इलाकों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सभा कराई जा रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना की लॉन्चिंग बीजापुर के जांगला से की थी। वहीं अब अमित शाह सरगुजा इलाके के दौरे पर पहुंच रहे हैं।

शाह अंबिकापुर में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की विकास यात्रा में शामिल होंगे। वे यहां रोड शो भी करेंगे। कांग्रेस के गढ़ माने जान वाले अंबिकापुर में यह रोड शो दो किलोमीटर लंबा होगा, जिसके लिए भाजयुमों को एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है, साथ ही बाइक रैली भी निकाली जाएगी।

अपने प्रवास के दौरान शाह जनसभा को तो संबोधित करेंगे ही, उसके अलावा वे केंद्रीय भाजपा के संपर्क फॉर जनसमर्थन जैसे अभियानों की छत्तीसगढ़ में स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही, कोर ग्रुप व पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेकर 65 प्लस सीटों के दिए हुए लक्ष्य को लेकर किए जा रहे प्रयासों की गहन समीक्षा भी करेंगे। वे चुनाव और उससे पहले की रणनीति पर भी चर्चा करते हुए टिप्स भी देंगे।

अमित शाह के दौरे के ठीक चार दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। चुनावी राज्य में बीजेपी के दिग्गजों का दौरा पार्टी के मिशन 65 प्लस पार करने की जुगत माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसी महीने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

भव्य स्वागत की तैयारी – शाह की तीन किलोमीटर के रोड शो के लिए शहर भर में 51 स्वागत द्वार बनाये गए हैं। यहां समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शाह और मुख्यमंत्री की रैली पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। शहर के 21 जगहों पर पुष्पवर्षा के लिए स्टेज बनाये गए हैं।

error: Content is protected !!