वसीम बारी / रामानुजगंज – रामानुजगंज बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टी आर कोसीमा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ पंकज शुक्ला के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार इन दिनों जिला में लगातार अवैध कबाड़ की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई किया जा रहा है। गौरतलब है कि बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के आने के बाद पुलिस को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है। शुक्रवार को बीती रात्रि करीब 10 बजे पस्ता थाना प्रभारी धीरेंद्र बंजारे को मुखबीर ने मोबाईल के माध्यम से सूचना दिया कि एक सफेद रंग का सोल्ड मिनी ट्रक 407 में राजपुर की ओर से अवैध कबाड़ लोड़कर बलरामपुर कि ओर जा रहा है ।
तत्काल थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक टीआर किशीमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला को सूचना दिया उसके बाद दोनों के मार्गदर्शन में पस्ता थाना के सामने घेराबंदी कर मिनी 407 ट्रक को रूकवा कर वाहन चालक ग्राम रामशेरपुरवा थाना भलवां जिला फतेहपुर उत्तरप्रदेश निवासी से अवैध कबाड़ का दस्तावेज मांगा गया मगर चालक के पास किसी प्रकार का दस्तावेज नही मिला ट्रक में पुराना सायकल, पुराना स्कूटर, छड़ का टुकड़ा, हालर मशीन, केसिंग सिलेंडर, पम्प , लोहा टीना चादर आदि मिला। अवैध कबाड़ का अनुमानित लागत करीब 60 हजार रुपए आंकी जा रही हैं, पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर धारा 41(1-4),379 भादवी के तहत कार्यवाई किया। कार्यवाई के दौरान- अनिल दुबे, अफ़ज़ल खान, ओंकार नाथ दुबे, वीरू राम पैकरा, लोहार साय, विजेंद्र भगत, विनय सोनवानी आदि सक्रिय थे।