Advertisement Carousel

उपलब्धि भरा विज्ञापन छपा तो गुलाब कमरो ने छेड़ा सोशल मीडिया वार, कहा – झूटी वाहवाही गिना रही……

कोरिया / आज छत्तीसगढ़ विधानसभा क्रमांक 01 भरतपुर सोनहत की विधायिका और संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावले का जन्मदिवस है तो जाहिर सी बात है कि उनके शुभचिंतकों द्वारा मीडिया के माध्यम से शुभकामनाए संदेश और उपलब्धियों का सूचक मीडिया के माध्यम से जनता तक परोसा गया होगा पर इन सभी बातों के बीच पीसीसी सदस्य गुलाब कमरों ने बड़ा सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया में छपी उपलब्धियों के आकड़ो को झूठा बताते हुए वार छेड़ दिया है।

पीसीसी सदस्य गुलाब कमरों ने सोशल मीडिया को हथियार बनाते हुए संसदीय सचिव के ऊपर जोरदार हमला किया है।

आपको बता दे कि पीसीसी सदस्य ने लिखा है कि…….

आज भाजपा सरकार में संसदीय सचिव द्वारा झूटी वाहवाही लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है –
– आपको बताना चाहूंगा आज उपलब्धि का विज्ञापन छापा है जिसमे कई ऐसे काम है। जिनमे उनका कोई प्रयास नही है उसे वो उपलब्धि में गिना रही है।
– माइनिंग की राशि के एवज में जो रॉयल्टी मिलती है, यूपीए सरकार और तत्कालीन वित्त मंत्री ने डीएमएफ योजना बनाई और वर्तमान मोदी सरकार ने 1 जनवरी 2015 को कानून बनाया और जनता की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी स्वीकृति प्रदान की गयी। उसको भी अपना श्रेय ले रही ।
-अगर उपलब्धि में गिनना है तो बीते 8 महीने से जनकपुर में बनास नदी से लेकर कई नदियों से कई करोड़ का अवैध रेत उत्खनन हो रहा है उसे भी जोड़ दिए होते ।
– जिस विभाग का संसदीय सचिव है उसमें घोटाला हो रहा है मौन क्यों ये किस उपलब्धि में जुड़ेगा जो पहली ही बारिस में 50 लाख का पुल बह गया। दो एनिकट इन्ही के कार्यकम में बहे और कोई कार्यवाही नही हुई।
– विधायक मद से किये कार्य उनके उपलब्धि में आएगा जो पेपर में नई छापा है। कुछ कार्य 17-15 लाख रुपये जंगल मे बना है वह नई छापा है।
– मेहड़ौली, खाडा खोह, बिहीडा न, घुटरा,सिरियखोह,नई लेदरी में करोड़ो एनिकट, डेम जो आज भी अधूरे है, किसान पानी की बाट जोह रहे है, ये बडा घोटाला किस उपलब्धि में आएगा।
जय कांग्रेस

अब भला ये यह कह पाना की सच क्या है कहना जल्दबाजी होगा, पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर ही सही वार जारी हो चुका है। जरूर ही आज इस जन्मदिवस के अवसर पर यह मौका नही था कि इस तरह की बाते हो मगर राजनीति में हर समय सही समय माना जाता है।

error: Content is protected !!