कोरिया / जिले के कोटाडोल में पदस्थ एक आरक्षक ने मंगलवार की सुबह सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर साथी जवान दौड़कर वहां पहुंचे लेकिन गले में गोली धंस जाने से उसकी वहीं मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा है कि प्रेम प्रसंग के कारण आरक्षक ने आत्महत्या की है।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक गोपी वर्मा सातवीं बटालियन में बतौर आरक्षक यहाँ तैनात था। मृतक आरक्षक 27 वर्षीय गोपी वर्मा राजनांदगाँव जिले के गाँव मुंगेलीकाला का रहने वाला था। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी है।
कल देर शाम वह थाना अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था, जहाँ ग्रामीणों ने उसे देखा और सरपंच को सूचना दी। जिसके बाद में सरपंच ने इसकी सूचना थाने में दे दी और थानेदार स्वयं वहां गए और आरक्षक को उसकी प्रेमिका के घर से लेकर कोटाडोल आ गए।
खबर यह भी है की इस घटना के बाद से आरक्षक उदास था और आज सुबह उसने आत्महत्या कर ली।
घटना उपरांत इसकी सूचना उन्होंने तत्काल आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी, तहसीलदार, स्थानीय थाना प्रभारी सहित अन्य बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है। आरक्षक के आत्महत्या के कारणों की सघन जांच की जा रही है।
सूत्र बताते है की आरक्षक 3 दिन पूर्व ही कोटाडोल थाने में पदस्थ हुआ था और प्रेमिका से मिलते पकड़े जाने पर उसका काफी अपमान हुआ, इसी बड़ी वजह से उसने खुद को गोली मार ली।