Advertisement Carousel

निरिक्षण में अधिकारीयों के आने की भनक मिली तो नगर पंचायत अमला लग गया काम पर, खामियां छुपाने के प्रयास

** वाह रे नगरपंचायत राजपुर तेरी माया अपरमपार है…
बलरामपुर-राजपुर से रंजीत सोनी की रिपोर्ट / नगर पंचायत राजपुर पुरे बलरामपुर जिले में स्वक्षता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर बनी हैं। पर नगर पंचायत को लिपापोती करने में प्रथम स्थान देना चाहिए, ऐसा चर्चा है कि इस नगरपंचायत ने कमिशन खिला कर प्रथम स्थान अर्जित किया है।

आज नगर पंचायत राजपुर में स्वक्षता अभियान के तहत बने शौचालय व शहर में बने सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण करने वाली अधिकारीयों की टीम दिल्ली से आने वाली है। जिसकी जानकारी नगर पंचायत अधिकारीयों को मिलते ही अपनी निस्क्रियता को छुपाने के लिए सारे काम छोड़ कर व्यवस्था को सुधारने में लग गई है। चूँकि पुनः अधिकारीयों के समक्ष सारी व्यवस्थाए सही कर वाह वाही बटोरी जा सके।


राजपुर नगर पंचायत में कुल चार सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया। लेकिन उसकी वास्तविक स्थिति यह है कि वो उपयोग हीन है, साथ ही बस स्टैंड में बने हुए शौचालय का लोग बहुत ही मजबुरी वस उपयोग में लाते हैं।

बता दें बस स्टैंड स्थित शौचालय संचालक अपने सुविधा व सिर्फ अपने निजी खर्चे के लिए मनमाने ढंग से खोला और बंद किया जाता है। इस शौचालय की विशेषता भी यह है कि हमेशा बंद ही मिलता है। इस शौचालय मे न ही सही साफ सफाई है, न ही पानी है और सबसे बड़ी बात इसके दरवाजे खिड़की भी दुरुस्त नही है। आज जांच में अधिकारीयों की टिम आने वाले हैं इस कारण से पानी टैंकर से मंगा कर शौचालय की सफाई कराई जा रही है।

error: Content is protected !!