Wednesday, April 9, 2025
Uncategorized जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के...

जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के दिए निर्देश- संचालक श्रीमती रानू साहू : घरघोड़ा बीएमओ को मिला नोटिस

-

रायपुर – रायगढ़ / संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें के संचालक श्रीमती रानू साहू ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ के आरोग्यम सभाकक्ष में जिले के बीएमओ एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्टोरेज में मरीजों के लिए प्राथमिकता से ब्लड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने शासकीय भवनों का सुदृढ़ीकरण प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्रा में 102 वाहन की रात्रिकालीन पाली में नियमित सेवा न देने के कारण संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नाराजगी जताते हुए घरघोड़ा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं 02 चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की समीक्षा करते हुए जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास पर बल दिया। साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय एवं दवाई उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं भवन निर्माण शासकीय भूमि पर ही करने तथा आयुष्मान भारत अभियान के तहत शासकीय योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.टोण्डर, बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Latest news

ईवीएम को लेकर कांग्रेस दोहरे मापदंड रखती है, यह ढोंग अब खत्म हो चुका : देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर करारा कटाक्ष,...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!