Advertisement Carousel

रेल्वे बिलासपुर की बम सकोर्ट टीम मनेंद्रगढ़ पहुचीं, सुरक्षा के उपायों की जानकारी साझा की

कोरिया से राकेश मेघानी / वर्तमान दौर में अपराध का स्तर बढ़ता जा रहा है। नए – नए अंदाज में अपराध को लोग अंजाम दे रहे है ऐसे में सभी क्षेत्रों में हमे सावधान रहने की जरूरत है। अपराध से सावधान रहने व जनता को जागरूक करने के लिए रेलवे बिलासपुर से बम सकोर्ट की टीम मनेंद्रगढ़ पहुची और रेल्वे सुरक्षा बल के जवानों को आवश्यक जानकारी के साथ जनता को सावधानी बरतने के लिए अहम जानकारी दी।

बता दे कि बिलासपुर बम सकॉट की टीम से आए बी चक्रवर्ती ने जानकारी दी किस प्रकार हमें कोई भी लावारिश वस्तु रेलवे प्लेट फार्म, ट्रैन के कोच या कही भी मिलती है तो हमे क्या करना चाहिए। प्रधान आरक्षक बी चक्रवर्ती ने बताया की हमे कोई भी लावारिस वस्तु रेलवे क्षेत्र में मिलती या दिखाई देती है तो हमे – उस वस्तु से तीन गुना ऊँचा बैग उसके चारों तरफ लगा देना चाहिए और उसके ऊपर 8-10 ब्लैंकेट या कार्पेट डालना चाहिए इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से हमे –

1- सबसे पहले हमें 182 में कॉल करके सूचना देनी चाहिए 2- उसके आसपास मोबाइल, रेडियो को तुरंत बंद कर देना चाहिए
3- उसे ठोकर या हिलाना नही चाहिए
4- पानी नही डालना चाहिए
5- वस्तु को खोलना नही चाहिए
6- लावारिश वस्तु अगर ट्रैन के कोच में है तो खिड़की दरवाजे पूरे खोल देने चाहिए

बिलासपुर से आए प्रधान आरक्षक बी चक्रवर्ती और इनकी टीम, एन के भारद्वाज, आरक्षक एस के घोष, डी एम कश्यप ने जानकारी के साथ डेमो देकर भी बताया।

इस दौरान उप निरीक्षक एस के नाग, सहायक उप निरीक्षक सी पी मैत्री, प्रधान आरक्षक ओ पी भीवमड़े, प्रधान आरक्षक फतेह सिंह, आरक्षक एस के साहू, आर एस मरकाम, ऐम के मेहता, सुनील कुमार, एम एल जाट मौजूद थे।

error: Content is protected !!