कोरिया / आरटीआई में जानकारी नहीं देने और फाइल गुमाने वाले अधिकारी के खिलाफ कलेक्टर के आदेश पर एफआईआर दर्ज किया गया था। जिसमें आज देर रात बाबू को बैकुण्ठपुर के कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है और मामले में पूछताछ जारी कर दी है।
बता दे कि एक मामले में तत्कालीन अपर कलेक्टर ए लकड़ा और सहायक ग्रेड-2 एमआर यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 477 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया गया था।
फिलहाल सहायक ग्रेड-2 एमआर यादव को आज देर रात बैकुण्ठपुर के कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर चरचा पुलिस के साथ सयुक्त रूप से मामले में पूछताछ जारी कर दी है। हालाकि गिरफ्तारी की बात कहने से पुलिस बच रही है और पूछताछ के लिए थाने में लाया जाना बता रही है।
गौरतलब हो कि सूचना के अधिकार पर आवेदन कलेक्टर कोरिया के तात्कालिक लोक सूचना अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर वर्ष 2013-14 में भूमि विक्रय अनुमति के संबंध में 14 प्रकरणों की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगी थी, लेकिन लोक सूचना अधिकारी के द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता को जानकारी नहीं दी थी। बता दे यह कोरिया जिला का पहला मामला जहां सूचना के अधिकार पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के कारण बड़े अधिकारी के खिलाफ एफ आई आर करने का आदेश जारी हुआ था। इस मामले में कलेक्टर कोरिया नरेंद्र कुमार दुग्गा के आदेश के बाद चरचा थाना में पिछले 14 अगस्त को ही मामला दर्ज कर जांच में ले लिया गया था।
