00 राज्य के निर्देश पर अद्यतन भुगतान से अवगत कराने लगाए जा रहे ग्राम पंचायतवार शिविर
बैकुण्ठपुर / राज्य शासन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के पंजीकृत श्रमिकों के समयबद्ध मजदूरी भुगतान कराना प्रावधानित है। कोरिया जिले में इस समय सीमा का ध्यान रखकर लगातार पर्यवेक्षण करते हुए कार्य सप्ताह की समाप्ति पर 15 दिवस के भीतर मजदूरी भुगतान श्रमिकों के खाते में जमा कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा नरेंद्र कुमार दुग्गा ने बताया कि राज्य के निर्देश पर श्रमिकों को भुगतान की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के लिए जिले के सभी 286 पंचायतों में चरणबद्ध शिविर लगाकर श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने बताया कि आयुक्त मनरेगा के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचन से पूर्व ही सभी श्रमिकां की भुगतान संबंधी समस्याओं का निराकरण कर लिया जाएगा। इसके लिए प्रति जनपद पंचायत कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को जिम्म्ेदारी सौंपी गई है। सभी कार्यक्रम अधिकारी अपने विकासखण्ड में प्रतिदिन 3 शिविर आयोजित कर रहे हैं।
श्री दुग्गा ने बताया कि जिले में प्रतिदिन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत 15 ग्राम पंचायतों के कार्यालय में यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों की अद्यतन भुगतान स्थिति से अवगत कराना है। उन्होने बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि श्रमिकें के खातों में मजदूरी भुगतान हो जाता है परंतु श्रमिकों को इसकी जानकारी नहीं होती। इसका मुख्य कारण श्रमिकों के द्वारा कई खातों का संधारण किया जाना है। वह जिस बैंक खातें से अपना आधार लिंक करा चुकें हैं मनरेगा के मजदूरी का भुगतान उसी बैंक के खातें में हो जाता है। परंतु अज्ञानता के कारण वह दूसरे बैंक में चक्कर लगाते रहते हैं।
जिला कार्यक्रम समन्वयक नरेंद्र कुमार दुग्गा ने बताया कि अब तक लगभग 90 शिविर आयोजित किए गए हैं। इनमें 1 करोड़ रूपए से ज्यादा का मजदूरी भुगतान कराते हुए जानकारी श्रमिकां को अद्यतन कराई गई है। साथ ही जिले में कुछ कार्यों के मस्टररोल व इंट्री आदि में त्रुटि के कारण लगभग 8 लाख रूपए का भुगतान लंबित था। जिसे चिंहाकित कर श्रमिकों को भुगतान करने हेतु राज्य कार्यालय से राशि की मांग के लिए पत्राचार कर लिया गया है। श्री दुग्गा ने बताया कि सभी 286 पंचायतों में भुगतान के लिए लगाए जा रहे शिविरों में कार्यक्रम अधिकारी व उनकी टीम श्रमिकों के खातों की जांच कर सभी को अद्यतन भुगतान की स्थिति से अवगत करा रहे हैं साथ ही सभी को शिविरों के बाद ग्राम पंचायत वार श्रमिकों के भुगतान संबंधी कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए हैं।