चिरमिरी / चिरमिरी में केशरवानी समाज के द्वारा धूमधाम से कश्यप जयंती मनाने की तैयारी जोरों पर चिरमिरी बड़ा बाज़ार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केसरवानी समाज के द्वारा बड़ा बाजार चिरमिरी में महर्षि कश्यप जयंती 16 /9/ 18 दिन रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी. जिसकी तैयारियों को लेकर 13 /9 /18 को बड़ा बाजार में केसरवानी नगर सभा तरुण समय महिला सभा के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में श्री दिलीप केसरवानी नगर सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं तरुण सभा नगर अध्यक्ष अरविंद केसरवानी जी महिला सभा नगर अध्यक्ष श्री मति आभा केशरवानी की उपस्थिति में श्री महर्षि कश्यप जयंती को भव्य रुप से मनाने का फैसला लिया गया एवं सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को समारोह की जवाबदारी दी गई, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 16 सितम्बर रविवार को सुबह 9:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं महर्षि कश्यप जी की पूजा अर्चना पश्चात वाहन रैली सरस्वती शिशु मंदिर से निकालकर नगर भ्रमण कर संस्कृति कार्यक्रम अतिथि सम्मान समारोह, शपथ ग्रहण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा.