रायपुर / कांग्रेस ने आज शाम बस्तर संभाग की 12 सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इन सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा। इन सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। नामंकन भी प्रारंभ हो गए हैं।
बस्तर की 12 सीटों के प्रत्याशी इस प्रकार हैं-
अंतागढ़ एसटी अनूप नाग
भानूप्रतापपुर मनोज सिंह मंडावी
कांकेर शिशुपाल सोरी
केशकाल संतराम नेताम
कोण्डागांव मोहनलाल मरकाम
नारायणपुर चंदन कश्यप
बस्तर लाकेश्वर बघेल
जगदलपुर रेखचंद चैन
चित्रकुट दीपक कुमार बैज
दंतेवाड़ा देवती कर्मा
बीजापुर विक्रम मण्डावी
कोंटा कवासी लखमा

