कोरिया / विधानसभा चुनाव 2018 का चुनावी बिगुल फूंक चुका है। जहां जोगी कांग्रेस ने कई माह पहले बिहारीलाल राजवाड़े को अपना प्रत्याशी घोषित किया, तभी से वह चुनाव प्रचार में लगकर कांग्रेस व भाजपा को काफी पीछे छोड़ दिए। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अभी सप्ताह भर पहले भैया लाल राजवाड़े को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद कांग्रेस आज रविवार को अपना उम्मीदवार श्रीमती अंबिका सिंहदेव घोषित कर पाई है। जिससे भाजपा अपने चुनाव प्रचार अभियान में कांग्रेस से आगे निकलते दिख रही है। हालांकि कांग्रेस की गांव गांव में नुक्कड़ सभा काफी पहले से आरंभ हो गई है लेकिन प्रत्याशी की घोषणा ना होने से मतदाताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जो आज दूर हुई।
रविवार को घड़ी चौक में आयोजित आमसभा में जोगी कांग्रेस के बिहारी राजवाड़े ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि दोनों ने ही छत्तीसगढ़ का विनाश किया है। जहां भाजपा सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार में डूबी है वहीं कांग्रेस विपक्ष में रहकर भाजपा का साथ दे रही है उन्होंने दोनों पार्टियों को एक दूसरे का मौसेरा भाई बताया। उन्होंने कहा कि अजीत जोगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद 2000 में छत्तीसगढ़ ने तेजी से विकास किया था। अब यदि अजीत जोगी छग जनता कांग्रेस से एक बार फिर मुख्यमंत्री बनते हैं तो छत्तीसगढ़ में सभी कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा । बिहारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं आप सभी जनता जनार्दन की वजह से हूं। उन्होंने कहा ईश्वर से मैं प्रार्थना करता हूं की उन्होंने जो मुझे दो आंखें दी है मैं उससे जनता का दुख दर्द देखकर महसूस कर सकूं और जो हाथ दिए हैं उनसे जनता की तकलीफें दूर कर सकूं जो दोनों पैर दिए हैं उससे आगे बढ़कर मैं लोगों की हर संभव मदद कर सकूं। मैंने कहा कि विकास तो होते रहेगा लेकिन सबसे पहले मनुष्य का जीवन है और मैंने यह प्रण किया था कि किसी को भी इलाज के अभाव में मरने नहीं दूंगा और इसी प्रण को मैंने साकार करने का प्रयास किया जिसकी वजह से गरीब से गरीब लोगों को बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज कराने में मुझे प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि 10 साल के मेरे कार्यकाल में कांग्रेसी एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए तो वह ऊल जुलुल बातें करते हैं।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रमन सरकार ने बच्चे के घर में रहने से लेकर उसके बुजुर्ग अवस्था तक अनेक शासकीय योजनाएं चलाई हैं जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। पहले भी कांग्रेस की सरकारें रही हैं लेकिन उन्होंने आम जनता के लिए कभी भी कोई हितकारी योजना नहीं बनाई। शिवहरे ने कहा कि इस बार बैकुंठपुर शहर से भाजपा को बढ़त दिला कर भैया लाल रजवाड़े को भारी मतों से जीत आना है।
कांग्रेस की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंह देव ने बड़ी शालीनता से कहा कि हमारी पीढ़ियां लगातार कोरिया की सेवा करती आई हैं काका स्वर्गीय रामचंद्र सिंह देव कोरिया कुमार ने मुझसे वचन दिया था कि अब इस परंपरा का निर्वहन तुम्हें करना है इसलिए मैं अब उनके सपनों को पूरा करने तथा कोरिया की जनता की सेवा करने के लिए आई है उन्होंने कहा कि कुमार साहब ने क्षेत्र में जो बांध बनाए थे वह कई पीढ़ियों के लिए जीविकोपार्जन का साधन बन गए हैं जो मील का पत्थर है।
कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव योगेश शुक्ला ने बढ़ते हुए कहा कि यदि भैया लाल राजवाड़े इलाज वाले बाबा है तो उन्होंने जिला चिकित्सालय की सुविधा को बढ़ाया क्यों नहीं। आज भी ऐसा क्यों होता है कि बिना उनके जाए या फोन किए गरीबों का इलाज नहीं होता है। इसका मतलब यह है कि सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है उन्होंने कहा कि पूरी सरकार भाजपा की गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है । इस बार छत्तीसगढ़ में जनता ने रमन सरकार को उखाड़ फेंकने की ठान ली है।
आम सभा के दौरान सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
