Advertisement Carousel

अब कल नहीं जारी करेगी BJP घोषणा पत्र, दिवाली के बाद आएगा मेनिफेस्टो

Bengaluru: BJP National Preisdent Amit Shah speaks at a press conference during his three day visit to Bengaluru on Monday. PTI Photo by Shailendra Bhojak (PTI8_14_2017_000091A)

रायपुर / अब भारतीय जनता पार्टी 4 नवंबर यानी रविवार को घोषणा पत्र जारी नहीं करेगी। पहले यह जानकारी थी कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 4 नवंबर को संकल्प पत्र जारी करेंगे। लेकिन बीजेपी ने फिलहाल तैयारी पूरी होने के बाद भी मेनिफेस्टो जारी करना टाल दिया है।

बीजेपी मीडिया विभाग के संयोजक नलनेश ठोकने ने कहा कि रविवार को ‘कमल दिवाली’ प्रोग्राम की वजह से कार्यक्रम टाल दिया गया है। बीजेपी अब दिवाली के बाद घोषणा पत्र जारी करेगी। बीजेपी कल प्रदेशभर में ‘कमल दिवाली’ मनाएगी।

बता दे कि कांग्रेस ने भी अभी घोषणा पत्र जारी नहीं किया है और खबर ये भी है कि बीजेपी कांग्रेस के घोषणा पत्र का इंतजार कर सकती है। अमित शाह 4 नवंबर को प्रदेश आ रहे हैं। यहां वे तीन आमसभाओं को संबोधित करेंगे।वहीं यह भी खबर है कि 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छत्ततीसग आ रहे हैैं।

error: Content is protected !!