कोरिया / पेंड्रा – छत्तीसगढ़ पी सी सी सदस्य कोरिया जिला के कद्दावर नेता प्रकाश तिवारी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सदस्यता पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी के समक्ष लेते हुए पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी एक तरफ कहते हैं कि पैराशूट प्रत्याशी नही चलेगा। वहीं दूसरी तरफ कोरिया जिला में दो पैराशूट प्रत्याशी कांग्रेस ने मैदान में उतारा है। श्री तिवारी के कांग्रेस से हाय तौबा के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि निश्चित रूप से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने इस सम्बंध में बताया कि कोरिया जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रकाश तिवारी ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों और साथियों सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अजीत जोगी के समक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में प्रवेश किया एवं विधानसभा चुनाव 2018 में लखन लाल श्रीवास्तव को जिताने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सुदर्शन अग्रवाल, वरिष्ठ नेता केशव पोद्दार, शाहिद महमूद और पार्टी के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

