घटना जिले के कोडेनार थाने क्षेत्र के बास्तनार घाट की है जहां जगदलपुर से भोपालपटनम जा रही एक यात्री बस घने कोहरे की वजह से अचानक पलट गई बस शिवम ट्रेवल्स की बताई जा रही है हादसा में बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं दो यात्रियों के घायल होने की खबर आई है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और 14वीं बटालियन के जवानों ने बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया हैहादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो यात्रियों के घायल होने की खबर आई है