कोरिया चिरमिरी / शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे गोदरीपारा के एकता नगर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद निकली मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की “जन आशीर्वाद सह आभार यात्रा” में लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। निर्धारित समय से लगभग आधे घंटे देर से निकली इस रैली में कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे जोशोखरोश के साथ शामिल हुए। नागरिको ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए डोमनहिल में विधायक डॉ विनय जायसवाल को फलो से तौला, वहीं पोंडी में कार्यकर्ताओं ने डॉ जायसवाल को लड्डूओ से तौला। ये फल और लड्डू बाद में रैली में बांट दिए गए।
डॉ विनय जायसवाल की यह जन आशीर्वाद सह आभार यात्रा गोदरीपारा के आजाद नगर, चीप हाउस होते हुए मार्केट, गुरुद्वारा काम्प्लेक्स होते हुए बी. टाइप तक पहुंची । बी. टाइप से यह रैली डोमनहिल मार्केट, स्टाफ क्वार्टर के बाहरी ओर से होते हुए 20 नम्बर मस्जिद तक आयी । यहां से यह रैली गेल्हापानी के मुख्य मार्ग से होते हुए कोरिया कालरी के अम्बेडकर चौक के बायीं ओर से मुख्य बाजार होते हुए पोंडी कालरी पहुंची । पोंडी कालरी के मुख्य बाजार से पोंडी ग्राउंड होते हुए नगर निगम, जी.एम. काम्प्लेक्स के आवासीय क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद मोहन कालोनी होते हुए हल्दीबाड़ी पहुची। इसके बाद रैली हल्दीबाड़ी के मुख्य मार्ग से होते हुए छोटा बाजार, बरतुंगा होते हुए बड़ा बाजार आएगी। बड़ा बाजार के दुर्गा पंडाल में यह रैली समाप्त हो गई।
इस जन आशीर्वाद सह आभार यात्रा में विधायक डॉ. विनय जायसवाल के साथ चिरमिरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप, वरिष्ठ नेता शंकर राव, राम अवतार अलगमकर,राजेश्वर श्रीवास्तव, वरुण शर्मा,प्रेम शंकर सोनी,राम प्यारे चौहान, रत्नेश दुबे, देवेन्द्र सिंह,प्रमोद सिंह,गोपाल द्विवेदी, बलदेव दास,मंजीत सिंह,प्रदीप प्रधान,रबि बिरहा,गायत्री बिरहा,बबिता सिंह, भागवत साहू, मोती लाल,तरुण बंगाली , गनी अनवर, सुहैल सिद्धिकी राहुल भाई पटेल, हैप्पी बधावन एवं युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस, एनएसयुआई, सेवा दल,शहर के सम्पूर्ण सेक्टर प्रभारी,बूथ अध्यक्ष, समस्त निर्वाचित कांग्रेस पार्षद व कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।