रायपुर / भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के आरोपों पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल की संख्या बढ़ाने की मांग की है, तो भाजपा को पीड़ा क्यों हो रही है? भाजपा बेचैन क्यों हैं?
भाजपा को भी वैसा ही पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये वादों को तत्काल पूरा करने की मांग करनी चाहिये। लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने कालाधन का 15 लाख रू.,मंहगाई कम करना, प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनते ही ठीक इसके विपरीत मनमानी तरीके से नोटबंदी और जीएसटी लागू किया जिससे सभी वर्गो को आर्थिक नुकसान हुआ। भाजपा नेताओं में जरा भी नैतिकता बची है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीख लेनी चाहिये कि, चुनाव में किये गये संकल्पों को किस तरह पूरा किया जाता है। भाजपा नेता पत्र लिखकर मोदी से चुनाव में किये वादा को पूरा करने की मांग करें।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संविधान के दायरे में रहकर मंत्रियों की संख्या बढ़ाने की मांग प्रधानमंत्री से किये है, अब भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग करना अनुचित कैसे ?
प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा नेताओ की स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे की तरह है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव में लिये संकल्प को जिस गति से पूरा करने में जुटे हैं। भाजपा के नेता चिंतित दिख रहे है। कांग्रेस की सरकार भाजपा शासनकाल से फल फूल रहे प्रशासनिक आतंकवाद, कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार, अराजकता को जड़ मूल समाप्त करने में लगी हुई हैं। भाजपा शासनकाल में हुई षड्यंत्रकारी राजनीतिक हत्याकांड झीरम घाटी की जांच के लिए एसआईटी का गठन करना, किसानों का कर्जा माफी, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून, सरकारी खर्चों में कटौती और मितव्ययता के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है कांग्रेस सरकार को देखकर भाजपा के नेताओं को पीड़ा हो रही है।