रायपुर / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी। सुबह 9 बसे 12.30 बजे एक पाली में ये परीक्षा होगी।
वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी और 29 मार्च तक चलेगी। ये परीक्षा भी एक पाली में होगी। सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक ये परीक्षा होगी।
10वीं और 12वीं के अलावे हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा भी 2 मार्च से 29 मार्च तक 9 बजे से 12.30 तक होगी, जबकि शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा 11 मार्च से 19 मार्च तक होगी। ये परीक्षा भी एक ही पाली में होगी।