कोरिया / कोयला नगरी क्षेत्र चरचा में पड़ रही भीषण ठंड से गरीब व असहाय नागरिकों को राहत दिलाने की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए नगर के समाज सेवी नीरज गुप्ता व साकिब इराकी वार्ड पार्षद के सहयोग से छोटे-छोटे मासूम बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को कंबल व ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया।
इस दौरान अजीत लाकड़ा नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुर चरचा, संजय राय महामंत्री चरचा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मोहम्मद आरिफ प्रोपराइटर अमन इलेक्ट्रॉनिक्स, नजीम अंसारी, शाकिर रजा, सरवन सिंह ,अरुण जायसवाल कोषाध्यक्ष भाजपा शिवपुर मंडल, रामाधार टोप्पो पार्षद वार्ड क्रमांक 4 के द्वारा किया गया।
विदित हो कि वर्तमान में क्षेत्र का में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। रात में जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप रहता है ऐसी स्थिति में ठंड से गरीबों को बचाने के लिए अच्छी पहल के साथ सहयोग की नितांत आवश्यकता होती है। नीरज गुप्ता के द्वारा विगत 3 दिनों से निरंतर गर्म कपड़ों के वितरण का आयोजन किया जा रहा है। इस अच्छी पहल को देखते हुए कई नागरिकों ने भी सहयोग के लिए कदम बढ़ाए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष अजीत लकड़ा, संजय राय व मोहम्मद साकिब इराकी वार्ड पार्षद 14 ने भी जरूरतमंद गरीबों के सहयोग हेतु वृहद रूप से पहल व सहयोग करने की बात कही।

