Advertisement Carousel

600 फीट तक के भू-खंडों की रजिस्ट्री निशुल्क, फ्री होल्ड को लेकर भूपेश सरकार का बड़ा फैसला

रायपुर / छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है। फ्री-होल्ड जमीन इस लिए गए इस बड़े निर्णय की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने बताया कि 600 फ़ीट तक के भू-खण्डों की रजिस्ट्री निशुल्क होगी।

उन्होंने बताया कि 600 फ़ीट तक के भू-खण्डों की रजिस्ट्री निशुल्क तो होगी ही, साथ ही 600 फ़ीट से अधिक की जमीन पर पर महज 1.1 फीसदी शुल्क देना होगा। इस निर्णय से छोटे भू-खण्ड धारकों को सीधा लाभ मिलेगा। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 डिसमिल से छोटे भू-खण्डधारकों को रजिस्ट्री में आ रही व्यावहारिक कठिनाईयों को देखते हुए राजस्व विभाग को उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने जनघोषणा पत्र में भी जनता से इस बारे में वादा किया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व विभाग ने तत्परता से अमल करते हुए 29 दिसम्बर को वाणिज्यिक-कर (पंजीयन) विभाग को परिपत्र जारी कर दिया था। इसके बाद से 5 डिसमिल से कम की जमीनों की रजिस्ट्री तेजी से हो रही है।

error: Content is protected !!