कोरिया / 5 कुंडीय साई यज्ञ, संगीतमयी साई कथा व साई पालकी यात्रा का आज भव्य शुभांरभ किया गया। कलश यात्रा साई मंदिर छोटा बाजार से प्रारंभ हुई, कलश यात्रा को के.बी,पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज के चैयरमैन चंद्रकांत पटेल, श्रमिक नेता बजरंगी शाही, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह व समाज सेवी लखनलाल श्रीवास्तव ने केसरिया झंडा दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा मेन रोड छोटा बाजार से बड़ा बाजार होते हुए बड़ा बाजार तालाब और वहाँ से जल लेकर लाहिड़ी कॉलेज होते हुए वापस साई मंदिर में समापन किया गया।
11 जनवरी से 14 जनवरी तक सायं 4 बजे से महाराष्ट्र के प्रथम साईकार साई गोपाल देशमुख के श्रीमुख से साई कथा का आयोजन श्री साई समर्थ समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है। 11 से 13 जनवरी तक प्रातः 9 बजे से यज्ञ हवन पूजन प्रारम्भ होगा और 14 को पुर्णाहुति से यज्ञ का समापन होगा। 15 जनवरी को प्रातः पूजन के बाद दोपहर 12 बजे साई की मध्यान्ह आरती बाद विशाल भंडारा शाम 5 बजे तक आयोजित है, एवं शाम 6 बजे साई की धूप आरती के बाद साई बाबा की पालकी यात्रा भी निकाली जाएगी। जो छोटा बाजार एवं बड़ा बाजार का भ्रमण कर वापस साई मंदिर छोटा बाजार में समाप्त होगी।
समिती के लोगों ने बताया कि यह पूरा आयोजन 2009 से शुरू हुआ और 2011 से पांच कुंडीय यज्ञ और कथा का शुभारम्भ हुआ। इस प्रकार कथा और यज्ञ को 09 वा वर्ष है और पूरे आयोजन का यह 11वा वर्ष है।
इस आयोजन में श्री साई समर्थ समिति के रीत जैन, संतोष पटेल, कुशल, सन्नी, प्रदीप, हरिओम, प्रमोद,किशन, अंबर, सोनू, आलोक, तीरथ, अंकुर, हिमांचल, इतवारी, अशोक, ईश्वर, मुनमुन, रानी, सावित्री, रानी, मिनी आदि प्रमुख रूप से सक्रिय है।
