Advertisement Carousel

डकैती व चोरी में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

कोरिया / जिले में सिलसिलेवार हुयी डकैती व चोरी का खुलासा पुलिस गुरूवार को कर सकती हैं क्योंकि पुलिस को पटना थाना के अंतर्गत डकईपारा में हुयी लुट के समान के साथ आरोपी गिरफतार हो गया है और समान की पहचान प्रार्थी द्वारा कर ली गई है। जिसके बाद से पटना पुलिस व इसमें लगे पुलिसकर्मीयों में जश्न का माहौल है। क्योंकि पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी चुनौति की सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि बैकुन्ठपुर व पटना थाना के बीच दो महिनों में आधा दर्जन चोरी व लुट की वारदात हो चुकी थी जिसे लेकर पुलिस पर सवालिया निषान बना हुआ था पुलिस को तरह-तरह की बातें अधिकारीयों व लोगों से सुननी पड़ रही थी। वहीं चोरी व लुट के आरेापी घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को इस प्रकार चुनौति दे रहे थे कि 15 मिनट बाद जिसे बताना है बता देना। जिसको लेकर पुलिस लगातार आरोपियों केी खोजबीन करने में अपने तरीके से जुटी हुयी थी पर उन्हें कामयाबी नहीं मिल पायी थी। इसी को चैलेंजिग को पूरा करने में पुलिस दिन रात एक कर दी थी और आखिरकार उन्हें कामयाबी मिली जिसे लेकर पुलिस गुरूवार को प्रेस वार्ता में इसका खुलासा कर सकती है।

error: Content is protected !!