रिपोर्ट – प्रवेश गोयल
सूरजपुर / रकसगंडा जलप्रपात में एक सप्ताह पूर्व गिरी 8 वर्षीय मासूम मानवी की तलाश के लिए एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को चांदनी थाना पहुंच गई है, ऑपरेशन मानवी प्रारंभ करने से पूर्व रिस्पांस फोर्स ने एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में घटनास्थल का मुआयना किया। और रेत की बोरिया तैयार कर पानी के तेज बहाव को कम करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि समाचार के माध्यम से एनडीआरएफ राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल की उड़ीसा इकाई के संज्ञान में 2 दिन पूर्व मानवी ठक्कर प्रकरण आया था। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर विनीत प्रभाकर ने संपूर्ण घटना का विवरण क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार प्रवेश गोयल से लेकर रकसगंडा में ऑपरेशन मानवी चलाने का निर्णय लिया था। शनिवार को एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय फोर्स इंस्पेक्टर चंदन कुमार शाह के नेतृत्व में सूरजपुर पहुंची और उन्होंने जिले के पुलिस कप्तान गिरीजा शंकर जायसवाल से मुलाकात कर ऑपरेशन मानवी के लिए आवश्यक संसाधन और पुलिस बल का सहयोग मांगा। जिस पर जिले के संवेदनशील एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने जिले के कलेक्टर केसी देवसेनापति से चर्चा करने के उपरांत अपेक्षित समस्त संसाधनों व बल मुहैया कराने के निर्देश जारी करतेेेे हुए एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल को इसकी कमान सौंपी है।
किया स्थल निरीक्षण, रेत की बोरी से बांधेगे पानी
एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम ने एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल की अगुवाई में चांदनी थाना क्षेत्र के रकसगंडा जलप्रपात का मुआयना किया। राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल की टीम ने ऑपरेशन शुरू करने से पहले पानी के तेज बहाव को कम करने केे लिए जगह-जगह रेत की बोरी भरकर बांध बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिस पर चांदनी पुलिस थाना प्रभारी विकेश तिवारी की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेत के बोरे भर कर तैयार करनेे की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
रविवार को शुरू होगा ऑपरेशन मानवी
इस संबंध में एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल एवं एनडीआरएफ इस्पेक्टर चंदन शाह ने बताया कि रेत से भरे बोरो से पानी के बहाव को रोकने का काम देर रात तक पूरा हो जाएगा और रविवार को सुबह से ही जलप्रपात एवं जलाशय वाली खोहनुुुमा खाई को पूरी तरह से अनुकूल बना कर मानवी ठक्कर की तलाश शुरू कर दी जाएगी।
ये है रिस्पांस फोर्स के मेंबर
उड़ीसा से पहुंची एनडीआरएफ की इस फोर्स में इंस्पेक्टर चंदन कुमार साह के साथ व्ही के आहिरवार, पहाड़ एनवी, एस के पाती, एस के जेना, आर के दास, दीपक राणा, एके सिंह, एन के चंद्रवंशी, राहूल तिवारी, राजा चौधरी, पी.प्रभाकर, एन हालदार, एके देहरी, व्ही सूर्यवंशी, होशियार सिंह, एम के शर्मा, विनोद खताना ऑपरेशन मानवी को मूर्त रूप देंगे।