सुकमा / छतीसगढ़ से सटे पड़ोसी राज्य ओड़िसा के मलकानगिरी में नक्सलियों ने खड़ी बस में आग लगाकर सनसनी फैलाने की कोशिश की है।
बता दे कि नक्सलियों ने 25 से 31 जनवरी तक भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान बस्तर सहित सीमाई क्षेत्रों में बैनर पोस्टर और पाम्पलेट के माध्यम से बंद को सफल बनाने कई तरह के हथकंडे अपना रही है।
इसी बीच सुकमा जिले से लगे मलकानगिरी के माथली थाना क्षेत्र के महुपदर में रात करीब 9 बजे खड़ी बस में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि बस अपने नियमित रूठ में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचा कर बस गांव में खड़ी की गई थी। चालक परिचालन बस में ही सो रहे थे। जिन्हें नीचे उतार कर बस को आग के हवाले कर दिया गया। नक्सलियों की संख्या 10 से 12 बताई जा रही है। नक्सलियों के द्वारा कल ही दंतेवाड़ा में मालगाड़ी रोक कर बैनर लगाने और गार्ड से वाकी टॉकी लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था। दो दिन पूर्व कोंटा के पास 3 ट्रकों को जलाने की कोशिश भी की गई थी। बन्द के मद्देनजर फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है।