Advertisement Carousel

ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, भूपेश सरकार ने दिए सर्वे के आदेश

रायपुर / छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से प्रदेश सरकार ने कलेक्टरों से किसानों की फसलों को हुई क्षति की पूरी जानकारी मंगाई है। साथ ही प्रभावित किसानों को सहायता राशि का भुगतान करने के निर्देश भी दिए हैं। भूपेश बघेल सरकार लगातार किसानों को राहत देने का काम कर रही है। ऋणमाफी और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के बाद अब किसानों को अकस्मात हुए नुकसान में राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा।

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने कलेक्टरों को चिट्ठी लिखकर राज्य के कई क्षेत्रों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति की जानकारी मंगाई है। कलेक्टरों से कहा गया है कि वे प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम से रबी फसल की क्षति का आकलन कराएं। साथ ही 33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने की स्थिति में किसानों को सहायता राशि के भुगतान करने को कहा गया है।

error: Content is protected !!