Thursday, May 1, 2025
हमारे राज्य प्यून ने देरी से दी पर्ची, कलेक्टर ने किया...

प्यून ने देरी से दी पर्ची, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

-

कोरिया / जिले में कलेक्टर के बदलते ही अब व्यवस्था में भी बदलाव शुरू हो गया है और बेलगाम कर्मचारियों में नवपदस्थ कलेक्टर के तेवर से हड़कंप मचा हुआ है।

कलेक्टर विलास संदीपन भोस्कर ने पिछले माह जिले में पद्भार संभालते ही जिस प्रकार से कड़ाई करना शुरू किया है उसका असर अब कलेक्टोरेट परिसर सहित कार्यालयों में भी देखने को मिल रहा है। ऐसा ही वाक्या गत शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में देखने को मिला जब एक आगंतुक की शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने फौरन कार्यवाही करते हुए प्यून को सस्पेंड कर दिया। इस बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार कोरिया कलेक्टर श्री संदीपन शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठे थे उसी बीच बैकुंठपुर शहर के एक व्यापारी कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और उन्होंने व्यवस्था के तहत पर्ची बनाकर प्यून को दिया। उस पर्ची को प्यून द्वारा कलेक्टर को दिया जाता है जिसके बाद समयानुसार कलेक्टर द्वारा आगंतुक को मिलने बुलाया जाता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संदीपन ने आते ही अपने मातहतों को निर्देश दिया है कि किसी भी आगंतुक को 5 मिनट से अधिक समय तक इंतजार न कराया जाए। बताया जाता है कि व्यापारी द्वारा दिये गए पर्ची को आधे घण्टे से अधिक समय तक प्यून ने अपने पास ही रख लिया व्यापारी द्वारा कई बार बोलने के बाद उसने लगभग आधे घण्टे बाद कलेक्टर तक पर्ची पहुचाई। इसी बीच व्यापारी ने कलेक्टर को फोन कर उनके द्वारा आधे घण्टे से इंतजार कराने की बात कह दी, व्यापारी के फोन करते ही कलेक्टर ने प्यून को बुलाकर पर्ची के बारे में पूछताछ किया। कार्यालय के अन्य स्टाफ से भी उन्होंने व्यापारी के कार्यालय में आकर इंतजार करने का समय पूछा जिस पर यह बात सामने आई कि प्यून ने कलेक्टर तक पर्ची ही नही पहुचाई थी। जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल उक्त प्यून को निलंबित कर दिया।

तुरंत शिकायत पर कलेक्टर की उक्त कार्यवाही से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सभी कलेक्टर के इस कड़े रुख से सहमे हुए हैं।

बहरहाल प्रदेश में सत्ता और फिर जिले में प्रशासन के मुखिया बदलने के बाद वास्तव में बदलाव महसूस हो रहा है। अब इसका फायदा आमजन को कैसे मिलेगा यह देखने वाली बात होगी।

Latest news

बिलासपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ व हथियारों के साथ शातिर अपराधी को दबोचा

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों...
- Advertisement -

सीएम साय से नक्सल हिंसा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

बस्तर को नक्सलवाद से पूर्णतः मुक्त कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध...

“ऐतिहासिक अन्यायों को सुधारने का साहस और संकल्प है मोदी जी में”: वक्फ विधेयक पर रायपुर में बोले डॉ. जितेंद्र सिंह

रायपुर, 1 मई:केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!