00 महिला एवं बाल विकास विभाग ने कराया सामूहिक विवाह
खड़गवां/चिरमिरी। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत शनिवार को मां महामाया मंदिर चनवारीडांड में आयोजित सामूहिक विवाह में 52 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। सभी जोड़ो को विधायक डॉ. विनय के द्वारा 15 सौ रुपये की चेक राशि दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, विधि विधान के साथ विवाह रश्म सम्पन्न कराया गया। विवाह कार्यक्रम में वर-वधू ने एक दूसरों को जयमाला पहनाया तथा एक साथ वैवाहिक जीवन व्यतीत करने की संकल्प ली। वर वधू को दोनों पक्ष के माता-पिता, अभिभावक, रिश्तेदारों ने फूलों की वर्षा करकें आशीर्वाद दिया।
वही जोड़ों को आशीर्वाद देने विधायक डाॅ विनय जायसवाल, एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत, जनपद पंचायत खड़गवां अध्यक्ष हृदय सिंह, ब्लाक काग्रेंस अध्यक्ष सुभाष कश्यप, विधायक प्रतिनिधि शिवांस जैन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता पहुँचे। आयोजन में जोड़ों को विधायक डाॅ विनय जायसवाल द्वारा विवाह प्रमाण पत्र सहित कई उपहार दिए गए। विधायक डाॅ जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सामजिक सदभाव, समरसता तथा ऊच नीच के भेद को मिटाने वाला है। इस योजना की सफलता को देखते हुए आने वाले दिनों में और अधिक जोड़ों का विवाह प्रशासन द्वारा कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी विवाहित जोडों को उनके सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बधाई तथा शुभकामनायें व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ग़रीब तबके की बेटियों के घर बसाने के लिए सरकार की सराहनीय योजना है,जिसमें जो अभिभावक अपनी बेटी के विवाह में बड़ा पंडाल भव्य मंच नही कर पाते थे, इस योजना से उन्हें काफ़ी राहत मिली। उन्होंने कहा कि वर वधु अपने जीवन मे सुखमय तरीके से निर्वाहन करें ऐसी कामना करता हूं। वर-वधु पूरा जीवन एक दूसरे के पूरक बनकर रहे। सास बहू को बेटी माने औऱ बहु सास को अपनी माँ समझे। दूल्हा भी घर की शांति के लिए अपना संतुलन बनाकर चले। एसडीएम राजपूत ने कहा कि सभी नव युगल ने सरकार की इस योजना का लाभ लेकर जीवनसाथी के रूप में एक-दूसरे को अपनाया। सुभाष कश्यप ने कहा कि दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने और गरीबों को अपनी बेटी के विवाह के लिए अभिभावकों को कर्ज लेने से बचाने हेतू योजना शुरु हुई। पालक अपनी बेटी को शिक्षा और विकास का बेहतर अवसर मुहैया कराएं बेटियां शिक्षित और आत्म निर्भर होंगी तब पूरे परिवार के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। वही नवदंपतियों को गृहस्थी साम्रगी दी गई समारोह का संचालन करते हुए परियोजना अधिकारी खुशबु तिवारी ने बताया कि सभी जोड़ो को घरेलु उपयोग के सामान भी उपहार स्वरुप दिये गए है। इस विवाह समारोह में विभाग ने सभी जोड़ों को मंगलसूत्र, बर्तन, चांदी का लाॅकेट, बिछिया, दो सेट कपड़े, ड्रम, परात, पेटी, गद्दा, रजाई, श्रृंगार के सामान सहित अन्य गृहस्थी की सामग्री प्रदान की गई।
खासबात यह है, की इस विवाह समारोह में हेल्थ मेडिकल किट प्रदान किया परियोजना अधिकारी ने बताया कि जोड़ो को हेल्थ मेडिकल किट प्रदान करने के साथ जागरुकता शिविर के माध्यम से उन्हें जागरुक किया गया। नोनी सुरक्षा, सुकन्या संबंधित आवेदन, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की जानकारी भी शादी समारोह के दौरान दिए गए।
इस मौके पर कई जोड़ों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इस शादी में इतने सारे सामान मिलेंगे।
इस अवसर पर आशीर्वाद देने के लिए मनोज जैन, रज्जाक खान, प्रदीप प्रधान, गुरुवेज सिंह, प्रमोद सिंह, राजू सलीम, रवि बिरहा, योगेश साहू, दीपक साहू, सुधीर अग्रवाल, राहुल मलिक, विशाल,खड़गवां के कार्यकर्ता मनोज़ शर्मा, देव यादव, गुरुवेज पांडेय श्रीकांत गढ़ेवाल सहित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहें।