कोरिया – खड़गवां / स्व. कृपाल सिंह मरावी जिला स्तरीय नॉक आउट ओपन चैलेंग फुटबॉल प्रतियोगिता 2019 के समापन समारोह में मंगलवार को ग्राम चिरमी में मुख्य अतिथि के रूप मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विशिष्ठ अतिथि विनय रंजन विश्वास, मोतीलाल दास अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य कलावती मरकाम की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दोनो टीमों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाल को किक मारकर किया गया।
ततपश्चात विधायक डॉ.विनय ने कहा कि खेल को एक खेल प्रेमी की भावना से खेलना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन मे अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है। अगली कड़ी बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिहंदेव ने कहा कि फुटबॉल एक विश्वप्रसिद्ध खेल है। इसे कई देशों में बहुत ही जोशो-खरोश के साथ खेला जाता है। बड़े देशों के लोगों में इस खेल के प्रति एक अलग जूनून देखने मिलता है। अब ग्रामीण अंचल में भी प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखरते है। इस खेल का मुख्य उद्देश्य होता है अपने विरोधी दल के खेमे में गोल दागा। बैकुंठपुर की टीम 1-0 से विजयी रहा।
उक्त फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता सिटी क्लब बैकुंठपुर बनाम चिरमी के मध्य खेल गया। विजेता बैकुंठपुर को ₹21000 एवं चिरमी को ₹15000 दिया गया।
मुख्य निर्णायक रणधीर ठाकुर, पूरन कश्यप, चंद्रिका यादव रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवराम बेहरा, योगेश साहू, अरुण विश्वकर्मा, चन्द्रभान बर्मन, सरपंच नारायण सिंह उपसरपंच वंश कुमार, नरेश जायसवाल, सोनू जायसवाल, दुर्गेश सिंह एव अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।