Advertisement Carousel

सर्चिंग के दौरान 4 नक्सल डंप बरामद

राजनांदगांव / पुलिस ने नक्सलियों का डंप बरामद करने में एक बार और सफलता हासिल की है। भावे के जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का 4 डंप बरामद हुआ है। डंप से आईईडी रिमोट, वायरलेस सेट, आईईडी बनाने के सामान, कुकर, ब्लड और शुगर जांच करने की किट मिली है।

इसके अलावा मौके से नक्सल साहित्य ,जूता बेल्ट और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया गया है। साथ ही एक इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण भी किया है। आत्मसमर्पित महिला नक्सली रीता उर्फ सुशीला पर 5 लाख का इनाम है। बता दें कि इससे पहले 2 मार्च को ही साल्हेवारा से लगे मंडिपखोल मुरुम जंगल के पास सर्चिंग दौरान भी नक्सली डंप बरामद किया गया था। जिसे जिला पुलिस बल, एसटीएफ व आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने बरामद किया था। इस डंप में भी आधुनिक इलेक्ट्रानिक सामान के साथ कुकर भी मिला था।

error: Content is protected !!