Friday, March 21, 2025
बड़ी खबर बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, जम्‍मू-कश्‍मीर के आर्टिकल...

बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, जम्‍मू-कश्‍मीर के आर्टिकल 35A और धारा 370 पर किया ये बड़ा वादा…

-

00 राम मंदिर, तीन तलाक और किसानों की आय का पूरा संकल्प पत्र

नई दिल्ली / लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया गया. बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र बताया है. हालांकि बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम में पार्टी के दो वरिष्ठ नेता न तो मंच पर नजर आये, न कार्यक्रम में और न ही घोषणा पत्र के कवर फोटो पर. यह दो नेता हैं- लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी.

इसके साथ ही बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर घोषणापत्र के कवर पर नजर नहीं आई. बीते साल अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को देहांत हो गया था. घोषणापत्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की हस्ताक्षरित चिट्ठी में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र है.

संकल्‍प पत्र में बीजेपी ने जम्‍मू और कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 35A के बारे में बड़ी घोषणा की है. बीजेपी ने संकल्‍प पत्र में दोबारा सत्‍ता में आने पर आर्टिकल 35A खत्‍म करने का वादा किया है. बीजेपी ने अपने संकल्‍प पत्र में लिखा है, ‘हम धारा 35A को भी खत्‍म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा मानना है कि धारा 35A जम्‍मू और कश्‍मीर के गैर-स्‍थायी निवासियों और महिलाओं के खिलाफ भेदभावपूर्ण है. यह धारा जम्‍मू और कश्‍मीर के विकास में भी बाधा है. राज्‍य के सभी निवासियों के लिए एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लए हम सभी कदम उठाएंगे. हम कश्‍मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी प्रयास करेंगे.’

बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातें

– 25 लाख करोड़ तक का ग्रामीण क्षेत्र के विकास में खर्च करेंगे.

– किसान सम्‍मान निधि का लाभ सभी किसानों को मिलेगा.

– किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की सुविधा भी मिलेगी

– छोटे दुकानदारों को पेंशन की सुविधा देंगे.

– नागरिक संशोधन बिल को पूरे देश में लागू करेंगे.

– राम मंदिर निर्माण के लिए सभी संभावनाओं की तलाश करेंगे.

– 1 लाख तक का क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है उस पर 5 वर्षों तक कोई इंटरस्ट नहीं लगेगा.

– राम मंदिर को लेकर हम संकल्प को दोहराते है, सभी संभावनाओं के तलाशेंगे. चाहते है कि जल्द से जल्द राम मंदिर बने.

– देश भ्रष्टाचार को सहने को तैयार नहीं है, गांव, गरीब किसान हमारे केंद्र में हैः पीएम मोदी

– देश ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया है, 50 लाख वरिष्ठ लोगों ने सब्सिडी छोड़ी हैः पीएम मोदी

– हमने 2022 के लिए संकल्प लिए हैं, 2022 में हम तीन साल के काम का हिसाब देंगेः पीएम मोदी

– अलग जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे. नल से जल कैसे पहुंचाएं इस पर हम काम करना चाहते हैः पीएम मोदी

– विकास को मल्टीलेयर बनाकर एड्रस करने का प्रयास किया है- पीएम मोदी

– वन मिशन, वन डायरेक्श लेकर हम आगे बढ़ेंगेः पीएम मोदी

– 2022 में आजादी के 75 साल होंगे तब हम उनके सपनों के भारत को पूरा करने के लिए 75 साल 75 कदम, 75 संकल्प हमने तय किए है.

– आम तौर पर ये संकल्प पत्र 2024 के लिए हैः पीएम मोदी

– संकल्प पत्र मे तीन प्रमुख बातों का उल्लेख किया गया है, राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय ये हमारा दर्शन है, सुशासन ये हमारा मंत्र है.

– सरकार किन बातों को ध्यान में रखकर काम करे ये पहली बार हुआ है, ये लोकतंत्र का ट्रू स्प्रिट हैः पीएम मोदी

– राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बनी कमेटी ने पिछले 2 तीन महीने मेहनत की और जन की बात को सुन समझकर डॉक्यूमेंट बनाया है. मैं इस टीम को बधाई देता हूंः पीएम मोदी

– पीएम मोदी ने कहा- आपके समर्थन के बिना में ये काम पांच साल में कर नहीं पाता

– पीएम मोदी ने कहा- मीडिया और देशवासियों का पिछले 5 वर्ष में जो सहयोग मिला उसके लिए धन्यवाद

– पहली बार OIC बैठक में न्योता मिला, पाकिस्तान की कुर्सी खाली रहीः सुषमा

– भारत की उपलब्धियों से पूरी दुनिया हैरान है, दूसरे दल घोषणा कर रहे हैं और हम संकल्प कर रहे हैंः सुषमा

– विकास की गाथा इस सरकार की इतनी लंबी है कि हम सब भी इसमें कुछ जोड़ना चाहते है तो बहुत समय लग जाएगाः सुषमा

– सुषमा स्वराज ने कहा, 2014 में जो हमने कहा, उससे कहीं ज्यादा करके दिखाया

– ये वादे पूरा करने वाली सरकार हैः अरुण जेटली

– पिछली सरकारें फैसले लेने में सक्षम नहीं थी, 2014 में देश को पीएम मोदी में एक उम्मीद दिखीः जेटली

– वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, हमने 2014 चुनाव के संकल्पों को पूरा किया

– जम्मू कश्मीर में धारा 370, 35ए खत्म करेंगेः राजनाथ सिंह

– तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर इसे गैरकानूनी घोषित करेंगे.

– महिला कार्यबल भागीदारी बढ़ाने का काम करेंगे.

– 6 आदिवासी स्वतंत्रता सेनाओं के लिए संग्रहालय बनाएंगे.

– प्रत्येक व्यक्ति को 5 किमी में बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो हम यह सुनिश्चित करेंगे.

– निर्यात यानि एक्सपोर्ट को 2 गुना का करने का हमारा प्रयत्न रहेगा

– सभी नेशनल हाईवे का दोगुना विस्तार करेंगेः राजनाथ सिंह

– 75 नए मेडिकल कॉलेज और पीजी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाएगी

– क्षेत्रीय असंतुलन को पूरी तरह खत्म करेंगे, प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान

– छोटे दुकानदारों को पेंशन देंगे, शिक्षा संस्थानों में सीटों की संख्या को बढ़ाएंगेः राजनाथ सिंह

– डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम से लोगों को लाभ मिला है.

– देश में सभी चुनाव साथ होने चाहिए, इसके लिए चर्चा करेंगे

-राष्ट्रीय व्यापारी आयोग का गठन किया जाएगा.

– छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन की सुविधा दी जाएगी

– सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा.

– 25 लाख करोड़ ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर खर्च करेंगे

– किसानों को 1 लाख तक का क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है उस पर 5 वर्षों तक कोई इंटरस्ट नहीं लगेगाः राजनाथ

– राम मंदिर को लेकर हम संकल्प को दोहराते है, सभी संभावनाओं के तलाशेंगे. चाहते है कि जल्द से जल्द राम मंदिर बनेः राजनाथ

– संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदू, राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता है, आतंकवाद के प्रति जीरो टॉरेलंस रहेगी,

– यूनिफॉर्म सिविल कोड का लागू करने के लिए प्रतिबद्धता, घुसपैठ को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं,

– नेताओं के कहने और करने में अंतर होने के कारण ही देश में नेताओं की विश्वसनीयता पर सवालिए निशान लगे हैंः राजनाथ सिंह

– 2014 में यूपीए के शासन के बाद देश के विकास को पुनः पटरी पर लाना चुनौती का काम था, हमारे पीएम ने इसे कियाः राजनाथ

– हम नए भारत की तरफ कदम बढ़ा रहे है, मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर बढ़ा हैः राजनाथ सिंह

– राजनाथ सिंह ने कहा कि 2009 में मुझे संकल्प समिति की जिम्मेदारी दी गई थी. हमने इसमें देश के सभी वर्गों के साथ संवाद के बाद यह दस्तावेज आपके सामने रखा है

– 2022 में 75 संकल्पों को लेकर जनता के बीच जाएंगेः अमित शाह

– आप हमें एक बार फिर से मौका दें, हम आपको निर्णायक, पारदर्शी और संवेदनशील सरकार देने का वादा करते हैं.

– हम लोगों के सोचने का स्तर बदला है. 2014 से 2019 तक हमने आपकी अपेक्षाओं को अनुरूप काम किया हैः अमित शाह

– देश की सुरक्षा को लेकर हमने कड़े कदम उठाए, आज कोई भारत को हल्के में नहीं ले सकता हैः अमित शाह

– शाह ने कहा, बीजेपी ने पिछले 5 साल में 60 किमी हाईवे बनाए. 5 साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ

– अमित शाह ने कहा, पिछले पांच सालों में हमने गरीबों को सुविधाएं देने का सफल प्रयास किया है, बिजली, शौचालय, गैस, आवास, स्वास्थ्य योजना का लाभ मिला है.

– 5 साल के अंदर हमने 50 करोड़ गरीबों को उठाने का प्रयास मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है.

– अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि 2014 से 2019 की यात्रा के पांच साल स्वर्ण अंकों से अंकित करने होंगे.

– पीएम मोदी और अमित शाह भी मंच पर पहुंच चुके है. अमित शाह ने बीजेपी का पटका पहनाकर पीएम का स्वागत किया

– मंच पर सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह पहुंच चुके हैं.

– पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया

– केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल बीजेपी मुख्यालय पहुंचे

क्या होंगी संकल्प पत्र की खास बातें – पार्टी ने इसे ‘‘संकल्प पत्र’’ नाम दिया है. गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के कांग्रेस के वादे के मद्देनजर बीजेपी द्वारा समाज के विभिन्न तबकों को आकर्षित करने के लिए अनेक वादे किए जाने की संभावना है. कहा जा रहा है कि बीजेपी के आज जारी होने वाले घोषणापत्र में न सिर्फ आने वाले 5 साल में किये जाने वाले काम का संकल्प लिया जायेगा, बल्कि पिछले 5 साल के कामकाज का पूरा लेखा जोखा भी होगा. यह घोषणापत्र गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तैयार हुआ है.

क्या हो सकते हैं संकल्प पत्र में संभावित मुख्य बिंदु – 

1. विकास- विजन होगा विकसित भारत
2. राष्ट्रवाद- सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक गगनयान और मिशन शक्ति का जिक्र
3. रोजगार- मुद्रा बैंक, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया के जरिये रोजगार सृजन
4. सुरक्षा- मजबूत भारत/Pakistan और चीन नीति/कश्मीर में हालात बेहतर/अलगाववादियों पर लगाम,उनकी सुविधाएं ख़त्म करना और प्रतिबंध लगाना
5. किसान की आय दोगुना करने की दिशा में किये गए प्रयास, 6000 रुपये खाते में/PM किसान योजना/PM सिंचाई योजना आदि योजनाएं
6. युवा भारत- युवाओं के लिये किया गया प्रयास
7. राम मंदिर- भव्य राम मंदिर बने ये हमारा लक्ष्य
8. धारा 370 और 35 A का भी जिक्र
9. गरीबों को सक्षम बनाने की कोशिश के लिए योजनाएं
10. महिलाओं की सुरक्षा, उनके स्वाभिमान और लैंगिक समानता हो
11. ईमानदार सरकार के रूप में खुद को सामने रखना, भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं (माल्या/नीरव/वाड्रा/क्रिश्चियन मिशेल का हो सकता है जिक्र)
12. मध्यम वर्ग- इनकम टैक्स में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ

बीजेपी के 2019 के चुनाव का थीम रहेगा
1. काम करने वाली सरकार
2. एक ईमानदार सरकार
3. बड़े फैसले लेने वाली सरकार

Latest news

14 महिला माओवादी समेत 26 ढेर, डीआरजी जवान शहीद, हुई शिनाख्त

बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ बीजापुर, 21 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार: 30 ढेर, विकास की नई राह खुली – विजय शर्मा

सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: 30 नक्सली ढेर, गारपा में 25 साल बाद फिर लगा बाजार

एचडीएफसी बैंक के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर ने की लाखों की हेराफेरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर, 20 मार्च – रायपुर पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले...

छत्तीसगढ़ में बाघों की घटती संख्या पर सांसद बृजमोहन चिंतित, टाइगर रिजर्व विस्तार की मांग

बाघ सहित वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाए...
- Advertisement -

शाहरुख खान और बड़ी कंपनियों के खिलाफ रायपुर सिविल कोर्ट में मामला दर्ज

रायपुर, छत्तीसगढ़ – अभिनेता शाहरुख खान और कई नामी कंपनियों के खिलाफ रायपुर...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!