रायपुर / प्रदेश कांग्रेस कमेटी असंगठित जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सद्दाम सोलंकी के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव दीपांकर रॉय बनर्जी को रायगढ़ जिले का प्रभार सौपा गया है।
गौरतलब हो कि पार्टी के निर्देशानुसार के बाद जल्द ही दीपांकर रायगढ़ प्रवास पर जाएंगे और लोकसभा उम्मीदवार लालजीत राठिया के पक्ष में प्रचार – प्रसार करेंगे। साथ ही आम सभाओं में हिस्सा लेंगे।
दीपांकर जिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों के साथ बातचीत व मीटिंग लेकर सभी का मनोबल को बढ़ाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।