श्रीनगर / जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. एक अधिकारी ने कहा, “गहंड में संक्षिप्त गोलीबारी के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं. उनकी पहचान संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है.” सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाए जाने के दौरान आतंकवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
एक अधिकारी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मारे जाने वाले आतंकियों में जैश का कमांडर भी शामिल है. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां के गाहंद क्षेत्र में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी करके शनिवार सुबह तलाश अभियान शुरू किया. यह तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.