Advertisement Carousel

अनंतनाग में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, हथियार – गोला बारूद बरामद

श्रीनगर / जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने बिजबेहरा इलाके के बागेंद्र मोहल्ला में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों ने तलाश दल पर गोलियां चलाईं, जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनके शव मौके से बरामद कर लिए गए हैं।
आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!