कोरिया / जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के हर्रापारा स्थित कॉर्डियल पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। जिसमें कुछ बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बाइसिकल बतौर प्राइस जीता, जिनमें नर्सरी क्लास से नीलांश मिश्रा, जन्नत खान एवं स्वरा साहू ने 100% अंक प्राप्त किए।
वहीं पीपी -1 में परिधि पांडे एवं अयान रजा ने 100% अंक प्राप्त किए पीपी-2 से अफसा नाज़ ने 100% अंक प्राप्त किए। क्लास -1 से अलीशा परवीन ने 100% अंक हासिल कर बाइसिकल के विजेता बने अलीशा परवीन की मां ने कहा की मैं कॉर्डियल स्कूल के इस प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं और अपनी बच्ची अलीसा को कलेक्टर बना के ही दम लूंगी। वहीं नीलांक मिश्रा एवं स्वरा साहू के पेरेंट्स ने कहा कि मुझे अपने बच्चों पर गर्व है एवं आगे चलकर बच्ची जो भी बनना चाहेगी मैं पूरे मन से उसे वह मुकाम दिलाऊंगा।
अन्य पेरेंट्स ने भी स्कूल के द्वारा बच्चों के हौसला को बढ़ाने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं सभी ने स्कूल मैनेजमेंट एवं सभी टीचिंग स्टाफ धन्यवाद ज्ञापित किये।
स्कूल के डायरेक्टर सुरेश साहू ने बताया आज बहुत हर्ष का विषय है की बच्चे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही साथ उन्होंने बताया की वर्तमान परिवेश में अच्छे और उँचे पदों पर जाने के लिए बड़ी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में अगर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा देने की आदत ना हो तो 12वीं पास करने के बाद 2 से 3 साल कोचिंग क्लास में ही बच्चों का निकल जाता है और ऐसे समय में बच्चों के लिए कैरियर बनाना किसी बहुत बड़ी चुनौती से कम नहीं होता कई बच्चे असफलता की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं इसलिए हम आगामी 10 मई से प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नवोदय, सैनिक स्कूल, पीपीटी, नीट पर आधारित 2 घंटे की क्लासेस प्रारंभ करने जा रहे हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील किया कि अगर वे अपने बच्चों को तीसरी या चौथी कक्षा से ही प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित कोर्स ज्वाइन कराते हैं तो बच्चों को 5वी, 8वी, 10वी या 12वीं पास करते ही प्रतियोगी परीक्षा पास करना आसान हो जाएगा एवं वे अपनी सही उम्र में ही सफलता हासिल कर अपने मां-बाप एवं परिवार का नाम रोशन कर सकेगे।
