Advertisement Carousel

SLRM सेंटर बगैर मापदंड बनी… तो गौ रक्षक अनुराग दुबे ने की नगरीय प्रशासन से शिकायत

कोरिया / जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में निर्मित  एसएलआरएम सेंटर बिना मापदंड के गलत जगह पर बनाए गए है, ऐसा कहना है राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे का जिस वजह से उन्होंने इस बात की लिखित शिकायत संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर में की है।

मामले के सम्बन्ध में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे ने बताया कि नगर पालिका बैकुुुण्ठपुर प्रशासन के द्वारा बैकुण्ठपुर में स्वछता बनाये रखने के लिए तीन एसएलआरएम का निर्माण कराया। यह तीनों एसएलआरएम सेंटर बिना मापदंड के गलत जगह बना दिया गया है।

पहला फिल्टर प्लांट स्कूल पारा रोड के अंदर जहां से पूरे शहर को पानी सप्लाई होता है पूरे और वहां के सड़े हुए कचरे में मक्खी मच्छर भिन्न-भिनाते रहते हैं और दुर्गंध के वजह से हाल बेहाल है। वहीं कचड़े से उड़ते हुए मक्खी मच्छर उसी पानी में बैठते हैं। उसी स्थान का पानी पूरे टैंकरों के माध्यम से और नल के माध्यम से पूरे शहर में सप्लाई किया जाता है।

दूसरा एसएलआरएम सेंटर नई सब्जी मंडी जोड़ा तालाब के बगल में निर्मित है जो कि रहवासी इलाका है जहाँ नियम विरुद्ध एसएलआरएम सेंटर का निर्माण कराया गया हैंं।

तीसरा वार्ड नंबर 1 औधड़ आश्रम मे बना है यह  पूरी तरह उपयोगहीन है। यहां आने वाला कचरा बाहर फेंक दिया जाता है। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं है। यहां आस पास रहने वाले पूरे गांव के मवेशी खुलेआम यहां का कचरा खाते हैं और रोज बीमार या मरते हैं।

गौर करने वाली बात तो यह है की नगर पालिका प्रशासन बैकुंठपुर में महिला समूह के अलावा अन्य कर्मचारियों की भी सफाई के लिए भर्ती हुई है। पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे ने बताया की जिला प्रशासन में कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। जिस वजह से उन्होंने इस बात की लिखित शिकायत संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर में की है।

error: Content is protected !!