Advertisement Carousel

तेज आंधी – तूफान व बिजली कटौती से प्रभावित लोगों के पक्ष में युवा जेसीसी ने SDM को सौपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

कोरिया / जिले के युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के जिला अध्यक्ष फणीन्द्र हमाम मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने अनुविभागीय दंडाधिकारी चिरमिरी दशरथ सिंह राजपूत को ज्ञापन देकर कोरिया कालरी में प्राकृतिक आपदा आंधी से हुये नुकसान का त्वरित मुवावजा तथा बिजली व्यवस्था 24 घंटे के भीतर चालू करने मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी ।

आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व आये आंधी व पानी से चिरमिरी के कोरिया कालरी व गेल्हापानी में कई लोगो के मकान उजड़ गए व पेड़ गिर जाने के कारण पिछले पांच दिनों से इन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित है।

उपरोक्त ज्ञापन देने में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ चिरमिरी के नेता समुद्र राज, शाहिद महमूद, उदय सिंह, तिलकेश्वर चौहान, अफ़ज़ल अंसारी, सानू जोनसी, फैजान, अभिषेक सिंह, अशोक, देवेंद्र महाराणा, यश पांडेय, प्रेम कुमार, कैफ, सैफी सिद्दीकी, संदीप सिंह, अरविंद, रेहान, रामु, जितेंद्र, अनिल दलाई भी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!