Tuesday, July 1, 2025
बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

-

श्रीनगर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार स्थानीय आतंकवादी मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शोपियां के दारमदोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें चार आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के पहचान रफी हसन मीर, सुहेल अहमद भट, शौकत अहमद मीर और आजाद अहमद खांडे के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि शौकत अहमद मीर 2015 में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गया था। तीन अन्य ने हाल ही में आतंकवाद की राह पकड़ी थी। “शौकत ने आज़ाद, रफ़ी और सुहैल को आतंकवादी बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। शौकत शुरू में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था।”

हालांकि प्रवक्ता ने मारे गए आतंकवादियों की संबद्धता पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन सूत्रों ने कहा कि वे अल कायदा से जुड़े अंसार गजवतुल हिंद से संबद्ध थे।

Latest news

राज्यपाल ने दी थी विदाई की शुभकामनाएं, कुछ घंटे बाद मिला एक्सटेंशन का आदेश ?

मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर मुहर - लेकिन ‘राजभवन’ रहा अंधेरे में! पूरे...

नई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में केदार कश्यप हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की दी जानकारी, सहकारिता मॉडल को...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!