Tuesday, July 15, 2025
Uncategorized अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी,...

अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी, 3 आरोपी से आबकारी ने 432 पौव्वा शराब पकड़ा 

-

राजनांदगांव / कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर ने आज यहां बताया कि कल 22 जुलाई को ग्राम कल्लूबंजारी फाफामार चौक में तीन मोटर सायकल से शराब का अवैध परिवहन करते तीन आरोपियों को दबोचा गया। एक अज्ञात व्यक्ति से महाराष्ट्र की देशी शराब संत्री नंबर 1 के  432 पौव्वा कुल मात्रा 77.760 बल्क लीटर एवं तीन मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से शराब  (कीमत 26 हजार रूपए) तथा तीन मोटर सायकल (कीमत एक लाख रूपए) जप्त कर न्यायालयीन कार्रवाई की गई है।
सहायक आबकारी आयुक्त ने यह भी बताया कि अवैध शराब धारण, विक्रय और परिवहन के विरूद्ध आगे भी कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब विक्रय के संबंध में शिकायत या सूचना आबकारी नियंत्रण कक्ष राजनांदगांव के दूरभाष क्रमांक 07744-222470 पर दी जा सकती है। शिकायत करने वाले या सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Latest news

तेज रफ्तार वाहन ने कुचले 17 गौवंश, 5 घायल – चालक फरार

रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह की घटना, सड़क पर...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!