Advertisement Carousel

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने एसईसीएल प्रबंधन, कुसमुंडा के खिलाफ खोला मोर्चा, शुरू किया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

00 सड़क ना बनने तक नही उठने की कही बात

कोरबा / युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसुदन दास के नेतृत्व में कुसमुंडा से लेकर सर्वमंगला चौक एव कनबेरी मार्ग की खराब दुर्दशा को लेकर एसईसीएल प्रबंधन कुसमुंडा के खिलाफ सर्वमंगला चौक में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज आगाज हुआ है।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्यामनारायण सोनी ने कहा की युवा कांग्रेस सदैव ही अमहितो के लिए संघर्षरत है और आगे भी रहेगी जैसा सड़क का हालात है उसमें सभी लोगो का आना जाना दुस्वार हो गया है एसईसीएल प्रबंधन के उदासीन रवैये के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत किया गया और एसईसीएल प्रबंधन से मांग किया कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण की व्यवस्था दुरुस्त करे।

इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितीन चौरसिया ने कहा की एसईसीएल कुसमुंडा के इस निष्क्रियता के खिलाफ यह आंदोलन है और जब तक हमारी मांग पूरी नही हो जाती युवा कांग्रेस पीछे नही हटेगी।

युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की एसईसीएल प्रबधन अपने दबंगई पर उतारू है सड़क बनवाने में पूरी तरह से निष्क्रिय है आमजनों के मूलभूत सुविधाओं के लिए बिल्कुल ही लापरवाही नजर आ रही है पूर्व में दिए ज्ञापन में उल्लेख किया गया था कि 7 दिवस के मध्य कार्य प्रारंभ न करने पर युवा कांग्रेस अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल पर बैठेगी उस तारतम्यता में सर्वमंगला चौक में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुवात करते हुए युवा कांग्रेस द्वारा एसईएसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जब तक कार्य प्रारम्भ नही हो जाता तब तक युवा कांग्रेस भूख हड़ताल करते रहेगी।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव लखन पात्रे, नरेंद्र यादव, पंकज सोनी, जिला सचिव शुभम महंत, मितेश यादव ने भी समस्याओ को रखा।

error: Content is protected !!