ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर के कोटे के खत्म होने के बाद करना होता है. हालांकि कई ग्राहक गैस सब्सिडी को छोड़ भी चुके हैं. कंपनी के मुताबिक इससे पहले जुलाई की शुरुआत में बिना सब्सिडी वाले LPG गैस सिलेंडरों की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी.
सिर्फ एक महीने में ही बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 163 रुपये घट चुके हैं
ऐसे में कुल मिलाकर जुलाई में बिना सब्सिडी वाले LPG गैस सिलेंडर की कीमत अभी तक 163 रुपये घट चुकी हैं. बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम घटने का असर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर लेते हुए चुकाए जाने वाली रकम पर भी पड़ना तय है. दरअसल अभी तक उपभोक्ताओं को 14.2 किलो वाले सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के लिए 637 के बजाए मात्र 574.30 रुपये ही चुकाने होंगे. ऐसे में उपभोक्ताओं की जेब पर LPG का भार अबसे कम होगा.
