रायपुर / विश्व आदिवासी दिवस पर इनडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में आदिवासियों को मांदर पर नाचता देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं को नहीं रोक पाए। वो मंच से उतारकर सीधे आदिवासियों के बीच पहुंचे। उन्होंने उनके हाथ से मांदर लिया।
देखिए मुख्यमंत्री का ये रूप –
उनके साथ प्रदेश मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी गले में मांदर लटकाया और मस्त अंदाज में खुब बजाया।