• *गुमशुदगी के अतिरिक्त अपहरण एवं अन्य सभी पहलूओ से जाच की की मांग सौपा ज्ञापन*।
• *शहर में बड़ रहा भू- माफियाओं का गिरोह, आम लोग परेशान, प्रसाशन लगाए कड़ाई से अंकुश।*
बिलासपुर / बुधवार से गुमशुदा, नगर के प्रतिष्ठित ड़ा. प्रकाश सुल्तानिया जी की शीघ्र पतासाजी कर मामले मे लिप्त भूमाफिया, रसूखदारों पर तत्काल कार्यवाही करने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने दिनांक 07-09-2019 दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। बिलासपुर शहर में कार्यरत पेण्ड्रा निवासी प्रतिष्ठीत डाक्टर प्रकाश सुलतानिया जी जो कि सुबह 11 बजे से रहस्यमय ढंग से लापता है जिसमें उनके अपहरण होने की संभावनाए दिखाई दे रही हैं। जिस प्रकार उनके द्वारा लिखे तथाकथित सुसाईड नोट मे रसूखदार, भू-माफियाओ का जिक्र है उससे ये साफ प्रतीत होता है की उन पर दबाव बनाया जा रहा था । जिसे गंभीरता से लेते हूए आज जनता काँग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कार्यवाही मे तेजी लाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहाँ उप पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन लेते हूए त्वरित कार्यवाही का अश्वासन दिया।
शहर अध्यक्ष विश्वम्भर गुलहरे ने कहा की इस घटना से ये साबित होता है कि शहर मे ज़मीन दलालो, भू-माफियाओं द्वारा अपने रसूख और राजनीतिक पहुँच के बल पर आम लोगो को किस तरह से ड़राया धमकाया जा रहा है। इस प्रकार की घटना लोगो मे डर और प्रशासन मे विश्वास की कमी लाती है ।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने कहा की आम लोगो की जान की रक्षा करने वाले डॉक्टर को स्वयं की जान बचाने मशक्कत करनी पड़ रही है।जिसमें फंसकर इस प्रकार की घटना घटित हुई बीते 48 घण्टे में भी डॉ प्रकाश सुल्तानिया की किसी प्रकार की कोई जानकारी, पतासाजी पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की गई है, जिससे परिजनों में अनहोनी की आशंका से भय का वातावरण है साथ ही पुलिस की निरंकुशता से भूमाफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है तथा आमजनों में घटना से रोष व्याप्त है अतः जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) मांग करती है कि उक्त घटना को गुमशुदगी के साथ साथ अपहरण एवं अन्य सभी पहलुओ पर बारीकी से जाँच करने का कष्ट करे ताकि उक्त घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो और शहर का वातावरण शांत बना रहे उचित कार्यवाही नहीं होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) आन्दोलन करने को बाध्य होगी ।
उक्त कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विश्वम्भर गुलहरे, वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय, टिकेश प्रताप सिंह, माग्रेट बेंजामिन, गोपाल यादव, सुनील वर्मा, सुहुंग दास, रितेश बाजपेयी, बब्बन यादव, दीपचंद साहू, रवि चन्द्रवंशी, श्रीधर साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।