राजनादगांव से मनोज चंदेल की कलम / लालबाग थाना क्षेत्र के बुद्धूभरदा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव कबिराज टोला गांव में शरारती तत्वो के द्वारा गांव के शमशान घाट में नक्सली बैनर लगाने का का मामला समाने आया है।
गांव में दहशत का मौहाल है, बैनर में 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराने का एलान किया गया है, वही पुलिस ने मौके से नक्सली बैनर को जपत कर मामले की जाँच में जुट गई है।
जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर स्थित बुद्धूभरदा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव कविराज टोला में शमशान घाट स्थित में नक्सली बैनर लगे होने की सूचना मिली, जिसके बाद लालबाग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नक्सली बैनर को जपत किया है।
दरअसल नक्सली बैनर में लिखा है की 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराने का फरमान जारी करने, शासन प्रशासन की मनमानी को हम नक्सलवादी नहीं सहेंगे, दलितों और शोषितो को जातिवाद के नाम पर सरकार भेदभाव करना बंद कर दो वरना अब जो घटना हम नक्सलवादी शासन-प्रशासन के खिलाफ करेंगे, जो इतिहास को याद दिला देगा। राजनीतिक सत्ताधारी ओके स्वार्थ की बलि हमेशा जनता को ही बनाया जाता है पर अब ऐसा नहीं होने देंगे हम।नक्सलवादी 15 अगस्त जैसी आजादी के नाम पर हो रहे धूम का जवाब देना जानते हैं इसका सबूत जल्द ही दे देंगे लिखा हुआ है।
वही इस पुरे मामले में एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल का कहना है की नक्सलीयो द्वारा यह बैनर नहीं लगाई गई है। किसी शरारती तत्वो के द्वारा गांव में दहशत फ़ैलाने के नाम से घटना को अंजाम दिया गया है और पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर जाँच कर रही है।
