कोरिया / जिले में मुस्लिम पति ने अपने गर्भवती पत्नी को तलाक देकर घर से निकाला जिसके बाद गर्भवती महिला अपने मासुम बच्चो के साथ मनेन्द्रगढ़ थाने पहुची। महिला के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन तलाक को लेकर केंद्र सरकार ने जैसे ही बिल पास किया देश मे कई मामले अब सामने आने लगे है।
तीन तलाक का मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाने में आया पीड़ित उज्जमा परवीन गर्भवती महिला मनेन्द्रगढ़ थाने में आरोपी पति दिलशाद अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
आपको बता दे की पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ थाने का है जहाँ एक गर्भवती महिला बीते कई सालो से लगातार पति और सास के मारपिट और मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी।
वही गर्भवती महिला के चार मासूम बच्चे है पति के तलाक देने के बाद मासूम बच्चों की परवरिश और एक मासूम महिला के पेट मे पल रहा है जहाँ गर्भवती महिला अपने हक की अधिकार के लिए पुलिस व प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ -अ प क्रमांक233/19 धारा 294 ,506,323 ,34 THE (MUSLIM WOMEN PROTECTION OF RIGHTS ON MARRAGE) SECOND ORDINANCE 2019 , की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।